विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन ग्राम मलपुरी कला में 387 मरीज हुए लाभान्वित

रिपोर्ट – रवि सेन
*दुर्ग(दबंग केसरी ) -* आयुष विभाग छत्तीसगढ़ की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 29 नवंबर को दुर्ग जिला के धमधा विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला द्वितीय चरण का आयोजन ग्राम मलपुरी कला में किया गया शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि राम नारायण साहू सरपंच मलपुरी कला के कर कमल द्वारा भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण पूजा करके किया गया। शिविर में उपसरपंच मितानिन प्रेरक एवं सभी मितानिन अतिथि के रूप में शामिल हुए।शिविर में सभी प्रकार के वात रोग साइटिका जोड़ों का दर्द चर्म रोग उदर कास बीपी शुगर आदि रोगों का नि:शुल्क उपचार कर औषधीय वितरण किया गया।आयुष्मान आरोग्य मंदिर गोढ़ी के योग प्रशिक्षक द्वारा योग प्रशिक्षक लिए छात्रों द्वारा सूर्य नमस्कार व दैनिक किए जाने वाले योग आसनों का प्रदर्शन किया गया
आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सोनिया हीसीकर द्वारा देश का प्रकृति प्रशिक्षण अभियान के तहत लोगों को प्रकृति परीक्षण ऐप की जानकारी देकर प्रकृति परीक्षण कराने हेतु प्रेरित किया
तथा प्रकृति को जानना क्यों आवश्यक है। यह समझाया गया शिविर प्रभारी डॉक्टर अलका रागासे के द्वारा औषधि पौधों का प्रदर्शनी लगाकर लोगों को उनके गुण व उपयोग बताया गया शिविर में धमधा ब्लॉक के सभी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रवि कुमार सिदार डॉ रूबी वासनिक डॉक्टर तनुजा चंद्राकर डॉक्टर अशोक पंडित डॉ रूबी ने अपनी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की शिविर में कुल 387 मरीज का निशुल्क उपचार व औषधि वितरण किया गया
103 रोगियों का निशुल्क शुगर रक्त परीक्षण किया गया। देवकुमार देवांगन फार्मासिस्ट एवं
ब्लॉक धमधा के समस्त आयुर्वेद फार्मेसिस्ट शिविर में औषधि वितरण का कार्य किया गया।