राशन वितरण में अनियमितता का आरोप ,कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट, इफ्तेखार अहमद के
दुद्धी तहसील क्षेत्र के म्योरपुर थाना के
देवरी गांव में कोटेदार कमला देवी के खिलाफ राशन वितरण में अनियमितता
का गंभीर आरोप लगा है खाद्य आपूर्ति
निरीक्षक संदीप कुमार ने इस मामले में
म्योरपुर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है
ग्राम प्रधान भोला और अन्य लगभग 50
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कोटेदार पर आयामितता का
गंभीर आरोप लगाया है इस शिकायत पत्र के आधार पर आपूर्ति निरीक्षक ने
जांच शुरू की और ग्राम प्रधान और ग्रामीणों के मौजूदगी में कोटे की दुकान
का निरीक्षण किया जिसमें दो बोरी गेहूं और दस बोरी चावल मिला जो वितरण के हिसाब से कम था और दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें राशन नहीं मिला है और कुछ ने कहा कि अंगूठा
लगवाया गया लेकिन राशन नहीं मिला
है ।इस मामले में आपूर्ति निरीक्षक ने
मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच
टीम गठित कर जांच शुरू कर म्योरपुर
थाने में मुकदमा दर्ज कराया और आगे की करवाई जारी है और कोटेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की संभावना है।जांच टीम के सामने कोटेदार ने बीमारी का हवाला दिया कि
वह बीमार चल रही है इसलिए वह अपने पुत्र को सह विक्रेता नियुक्त किया है।