Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

जिलाधीश श्री शीलेंद्र सिंह ने किया पर्यटन ग्राम चिमटीपुर में तीन होम स्टे का लोकार्पण

रिपोर्ट – सुरजीत सिंह ठाकुर

छिंदवाड़ा (ब्यूरो चीफ) सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 दिसंबर 2024/ मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित किए जा रहे पर्यटन ग्राम चिमटीपुर में तीन होम स्टे का लोकार्पण रविवार को कलेक्टर श्री शीलेन्‍द्र सिंह ने किया। उन्होंने यहाँ बिजली, पानी और सड़क की सुविधाएं और बेहतर करने के निर्देश दिए। साथ ही पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अच्छी एक्टिविटी करने का सुझाव दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अग्रिम कुमार भी उपस्थित थे।

व्यू पाइंट से पैदल पहुँचे चिमटीपुर – कलेक्टर श्री सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार अधिकारियों की टीम के साथ चिमटीपुर के व्यू पाइंट पर पहुंचें और वहाँ से जंगल-पहाड़ के रास्ते पैदल चिमटीपुर पहुंचे। यहाँ पहुंचने पर चिमटीपुर पर्यटन विकास समिति की तरफ से गेड़ी नृत्य टीम ने उनका स्वागत किया। होम स्टे लोकार्पित, हितग्राहियों से की बात – टूरिज्म बोर्ड ने परार्थ समिति के माध्यम से चिमटीपुर में 05 होम स्टे बनवाए हैं, इनमें से 03 का लोकार्पण रविवार को कलेक्टर श्री सिंह ने किया। उन्होंने होम स्टे संचालकों से पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं, उनके लिए की जाने वाली एक्टिविटी की विस्तार से जानकारी ली। पर्यटकों के साथ विनम्रता पूर्वक और शालीन व्यवहार करने का सुझाव दिया। होम स्टे का निरीक्षण करके उन्होंने इसकी बनावट, सजावट और पेंटिंग की तारीफ की।

*जिलाधीश और जिला पंचायत सीईओ ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं और किया निराकरण-*

चौपाल में सुनी समस्या, तत्काल निराकरण के दिये निर्देश – कलेक्टर श्री सिंह व सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार ने होम स्टे परिसर में चौपाल लगाकर चिमटीपुर के ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने बिजली, पानी और सड़क की समस्या बताई। कलेक्टर श्री सिंह ने तत्काल जिला स्तर के अधिकारियों को फोन पर एक सप्ताह के अंदर यहां की समस्या निराकरण करके रिपोर्ट देने के लिए कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि चिमटीपुर में पर्यटकों का आना-जाना बढ़ेगा, उन्हें कोई असुविधा न हो, इसके लिए यहां के कार्य प्राथमिकता से हों।पालथी मारकर दोने-पत्तल में किया देशी भोजन – चिमटीपुर में पर्यटकों को भोजन दोने-पत्तल में परोसा जाएगा। लोकार्पण के बाद कलेक्टर श्री सिंह सहित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और ग्रामीणों को ऐसे ही भोजन कराया गया। कलेक्टर श्री सिंह व सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार भी जमीन पर पालथी मारकर बैठे और मक्के की रोटी, चने की भाजी, चटनी, कुटकी के चावल, बेवरी की खीर का आनंद लिया। पर्यटकों के लिए बहुत किफायती टूर पैकेज – चिमटीपुर पर्यटन विकास समिति ने पर्यटकों के लिए बहुत ही किफायती टूर पैकेज बनाया है। महज तीन हजार रुपए में दो लोग और एक बच्चे के लिए 24 घंटे रुकना, दो समय शुद्ध देसी भोजन व प्रात: समय का चाय-नाश्ता होम स्टे में पर्यटकों को दिया जाएगा। साथ ही नृत्य, गाइड सहित ट्रेकिंग की एक्टिविटी भी होगी, जिसका शुल्क बहुत ही न्यूनतम रखा गया है। ये रहे उपस्थित – होम स्टे लोकार्पण में जुन्नारदेव एसडीएम सुश्री कामिनी ठाकुर, तामिया जनपद पंचायत सीईओ श्री संतोष मांडलिक, तामिया तहसीलदार श्री युवराज बालरे, जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी श्री बलराम राजपूत, पर्यटन प्रबंधक श्री गिरीश लालवानी, परार्थ समिति से सुश्री मंजरी चांदे, श्री सगीर खान, आईजीएस से श्री सनोद नागवंशी, सतपुड़ा सेल्फ से श्री अजय खोबरे सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

You may have missed

error: Content is protected !!