जंगल से सागौन की लकड़ी काटकर लोडिंग वाहन से ले जा रहे दो तस्कर पकड़े 5लाख की सागौन जप्त

रिपोर्ट अखिलेश सक्सेना
राजगढ़ ब्यावरा एमपी जिले के सुठालिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुठालिया थाने की पुलिस ने दो तस्करों को पकड़ा है दोनों के पास से पुलिस ने सागौन की लकड़ी जप्त की है आरोपी तस्कर लोडिंग वाहन में साबुन की लकड़ी लेकर जा रहे थे पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है की स्थानीय स्तर पर कौन लोग सपोर्ट कर रहे हैंसो प्रवीण जाट ने टीम के साथ घेराबंदी कर आरोपी बनवारी विश्वकर्मा एवं ऋषि विश्वकर्मा को पकड़ा है दोनों लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 39 जी2652 मैं शगुन की लकड़ी लेकर शंभूपुरा की ओर से सुठालिया आ रहे थे भोजपुरिया गाने एस ओ प्रवीण जाट ने मुखबिर की सूचना पर अगस्त पॉइंट में लगे बळ को विवेचना किट और ड्रैगन टॉर्च लाने हेतु पाबंदकिया पुलिस बल के साथ मऊ रोड पेट्रोल पंप के पास तिराहा पर पहुंचे यहां से पुलिस ने लोडिंग वाहन में आरोपी बनवारी पिता पहलाद सिंह विश्वकर्मा उम्र 23 साल निवासी नरी,थाना सुठालिया और और ऋषि पिता देवी सिंह विश्वकर्मा उम्र 21 साल निवासी धानी कुंडल थाना सुठालिया को पकड़ा दोनों आरोपी के पास से गिली कटी हुई साबुन की लकड़ी और कुल्हाड़ी मिली है पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह सागौन जंगल से कटकर ला रहे थे पुलिस ने दोनों आरोपियों पर धारा 303/2 बी एन एस 26/52 भारतीय वन अधिनियम धारा 5/16 मध्य प्रदेश वन उपज अधिनियम 1969 मैं मामला दर्ज किया आरोपियों से 16 नाग सागौन की लकड़ी जप्त की है और उपयोग को पकड़ने वाली टीम में एस, आई कर्मवीर सिंह, ए एस आई दुर्गा प्रसाद शर्मा, हवलदार सूरज चा वरिया विनोद चौधरी आरक्षक कृष्णकांत सचिन सैनिक सुमेर सिंह नीरज शामिल थे