राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ की टीम के द्वारा दलदल में फसी घायल अवस्था में गाय को सुरक्षित बाहर निकाल कर उपचार के लिए लाया गया मालनपुर गौशाला

रिपोर्ट : आकाश धाकड़
मालनपुर हॉटलाइन फैक्ट्री के पीछे सैनिक स्कूल के पास में एक गाय गहरे दलदल में फंसी हुई जो गंभीर रूप से घायल एवं बाहर निकलने में पूर्ण रूप से असमर्थ थी जिसकी सूचना थाना मालनपुर से कांस्टेबल संजीव श्रीवास के द्वारा राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ की टीम को दी गई सूचना मिलते ही राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ की टीम ने मौके पर पहुंच कर देखा कि गोवंश एक गहरे दलदल में फंसी हुई है वह जख्मी भी है अति अधिक मात्रा में कीड़े पड़े हुए हैं तभी गोवंश गाय का प्राथमिक उपचार कर जेसीबी वाले को फोन लगाकर बुलाया गया एवं जेसीबी गौ रक्षको की मदद से गाय को सुरक्षित बाहर निकाल कर निरंतर उपचार के लिए सुरक्षित स्थान मालनपुर गौशाला लाया गया वहां अब उसका इलाज चल रहा है
इस अवसर पर
*राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के भिंड जिला अध्यक्ष दीपक रजक , एवं गौ रक्षक पार्षद अनिल गुर्जर गौ रक्षक चंदन तिवारी मऊ जिला उत्तर प्रदेश, गौरक्षक अभिषेक गुर्जर,गौरक्षक विनय ,गौ रक्षक प्रियांशु एवं स्थानीय गौ रक्षक मौके पर मौजूद रहें*