कलेक्टर श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता एवं शहपुरा विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे की उपस्थिति में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष डीएलसीसी की बैठक संपन्न

रिपोर्ट -सुनीलशर्मा डिंडोरी – कलेक्टर श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता एवं शहपुरा विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे की उपस्थिति में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष डीएलसीसी की बैठक आयोजित हुई। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, एलडीएम श्री रविशंकर सिंह सहित सभी विभागीय अधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थित रहे।
विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने वित्तीय वर्ष के द्वितीय क्वार्टर की प्रगति के संबंध में विभागवार जानकारी ली। उन्होंने सभी बैंको के सीडी अनुपात की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि जिले का सीडी अनुपात 51 प्रतिशत है, विधायक श्री धुर्वे ने गोपालपुर, बिछिया सहित आदि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक शाखा खोलने के लिए कहा। जिससे दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर बैंकिग सुविधा प्राप्त हो सके।
विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे ने अटल पेंशन योजना, जन सुरक्षा रिपोर्ट , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना, भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना, टंटया मामा आर्थिक कल्याण योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना एवं संत रविदास स्वरोजगार योजना के तहत निर्धारित लक्ष्यों को शत प्रतिशत प्राप्त कर लिया गया है। विधायक श्री धुर्वे ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ सभी आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें, एवं स्थानीय लोगों को ऋण उपलब्ध कराने के लिए संबंधित शासकीय योजनाओं की जानकारी दें। बैंक एवं विभाग सुलभ रूप से ऋण उपलब्ध कराएं।
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने शेष लक्ष्यों की पूर्ति करने के लिए बैंक और विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता युक्त कार्य के लिए प्राथमिकता दें। संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें कि जिस क्षेत्र में ऋण प्रदान किया गया है उस क्षेत्र में उसका बेहतर उपयोग सुनिश्चित हो। उन्होंने पशुपालन और मत्स्य क्षेत्र में क्रेडिट कार्ड की लक्ष्यों की पूर्ति के लिए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी संबंधित विभाग एवं बैंक ब्लॉक स्तर पर बैठकों में भाग लें और समस्या का निराकरण करें। लक्ष्य पूर्ति करने में लापरवाही करने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर जिम्मेवार अधिकारी कार्यवाही करना सनिश्चित करें।