पुलिस अधीक्षक श्री खत्री को दी विदाई, पांडे का किया स्वागत

रिपोर्टर – प्रमोद चौरसिया
छिंदवाड़ा प्रसे क्लब ने रविवार को प्रसे भवन में नवागत पुलिस अधीक्षक अजय पांडे का स्वागत किया। वहीं पूर्व एसपी श्री मनीष खत्री को विदाई दी गई। इस मौके पर प्रसे क्लब के सदस्यों ने पूर्व एसपी श्री खत्री द्वारा अपनी सेवाओं के द्वौरान किए कार्यों की सराहना की गई।
श्री खत्री को प्रसे क्लब पदाधिकारी ने शाल व स्मृति चिन्ह भेंट किया। आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।
कार्यक्रम में नया एसपी श्री अजय पांडे ने कहा कि उनका हमेशा से प्रयास रहा है कि समारातमकता के साथ मीडिया और पुलिस हमेशा अपराधो को रोकने में कायऀकरे।
वह लगातार मीडिया के संपर्क में रहकर जिले में अच्छी पुलिसिंग करने का आश्वासन दिया।
वहीं पूर्व एसपी श्री खत्री ने कहा कि उन्हें बहुत कम समय जिले में रहने का अवसर मिला है लेकिन यहां की आवोहवा एवं प्राकृतिक सौंदर्य भरपूर है।
जिले की मीडिया ने उन्हें भरपूर सहयोग प्रदान कर अपराध को रोकने में अपना सहयोग प्रदान किया। ऐसा ही सहयोग नवागत एसपी को भी प्रदान कर अपने जिले को प्रदेश में अव्वल लाने की शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम में एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने भी एसपी श्री खत्री के साथ किए गए कार्यों के संस्मरण सुनाएं।इस मौके पर प्रसे क्लब के सभी अधिकार व सदस्य मौजूद रहे।