एक और सड़क घटिया निर्माण की भेट चढ़ी

रिपोर्टर पप्पू मंसूरी
दबंग केसरी/सिराली नगर परिषद के द्वारा वार्ड नंबर 6 हरदा मसनगांव मार्ग से सीधे गौ शाला तक सड़क निर्माण कर किया जा रहा है जिसकी गुणवत्ता पर वार्ड वासी सीधा सवाल उठा रहे हैं या तो की इस सड़क में ठेकेदार के द्वारा खुले आम गिट्टी का चूड़ा (डस्ट ) कर खुलेआम सड़क की गुणवत्ता खराब कर रहा है इसके बाद भी निर्माण एजेंसी नगर परिषद एवं उसके इंजीनियर द्वारा कोई भी कार्रवाई या देखरेख नहीं करने से ठेकेदार के हौसले बुलंद है और खुलेआम गिट्टी का चूड़ा सड़क में डालकर उसकी गुणवत्ता कमजोर कर रहा है सालों तक चलने वाली सड़क कुछ दिनों में खराब हो जाएगी जिसका खामियाजा वार्ड वासी भुगतांगे
नगर परिषद की सभी सड़के हुई खराब
नगर परिषद बने हुए मात्र 3 साल हुए हैं 3 साल के समय अवधि में नगर परिषद के द्वारा कई निर्माण कार्य परिषद के अलग-अलग वार्डों में किए लेकिन इसकी गुणवत्ता पर ध्यान नहीं देने से लगभग सभी निर्माण कार्य खराब हो गई या जगह-जगह से दरारें आ गई जिसका नुकसान सीधा वार्ड वासी को हो रहा है और जो सदके कई साल तक चलने के सपने वार्ड वासियों ने देखे थे मात्र कुछ दिनों में ही भ्रष्टाचार खुलकर सामने आ गया और सड़क पूरी तरह खराब हो गई कुछ दिनों पहले पुराना बस स्टैंड से थाने तक बनी सड़क जो की 28 लख रुपए की लागत थी वह 28 दिन नहीं चल पाई जिसका विरोध व्यापारी संघ एवं वार्ड के पार्षदों के द्वारा किया गया और ज्ञापन भी जिला कलेक्टर को दिया जिसकी जांच वर्तमान में चल रही है लेकिन उसके बाद भी नगर परिषद नहीं जागी और एक और सड़क घटिया निर्माण की भेंट चढ़ने जा रही है
घटिया निर्माण कर कहते हैं जांच करेंगे
नगर परिषद के द्वारा लगातार घाटे निर्माण कराया जा रहे हैं जिसकी शिकायत विधायक तक से ग्रामीणों ने की लेकिन नतीजा सुनने निकला घटिया निर्माण कार्य की शिकायत वार्ड पार्षद वार्ड वासी व्यापारी संघ सभी मिलकर करते हैं लेकिन जब निर्माण कार्य घटिया होता है इसकी शिकायत नगर परिषद सीएमओ एवं वरिष्ठ अधिकारियों को की जाती है लेकिन वह मात्र एक ही जवाब रटा रटाया देते हैं की जांच कराएंगे लेकिन जो घटिया निर्माण कर हो रहा है उसको तुरंत नहीं रोकते जिस कारण ठेकेदार के द्वारा घाटी निर्माण कर पैसे लेकर चला जाता है और दिक्कत ग्रामीणों को आती है।
,,नगर परिषद सिराली में घटिया निर्माण की शिकायत मुझे भी मिली है मैं इन निर्माण कार्यों की जांच करवाऊंगा ,,
विधायक अभिजीत शाह