प्रेम झाल में फंसाकर आत्महत्या के लिए मजबूर लड़की के पिता के साथ सर्व हिन्दू समाज ने दिया ज्ञापन

रिपोर्ट प्रदीप जैन
*सिंगोली/* विगत दिनों तहसील क्षेत्र के ग्राम झांतला निवासी सुमन पिता शांति लाल धाकड़ जो नीमच रहकर पढ़ाई कर रही थी को यही के निवासी रोनक उर्फ़ इलियास पिता ख्वाजा हुसैन मंसूरी ने अपने प्रेम झाल में फंसा कर धर्मांतरण करने के लिए मजबूर कर दिया इलियास से परेशान होकर सुमन ने आत्म हत्या कर ली। घटना में मिली जानकारी के अनुसार रोनक उर्फ़ इलियास सुमन को अपने साथ खिंचवाई आपत्तिजनक फोटो को वायरल करने की धमकी देकर आए दिन ब्लेक मेल कर रहा था और सुमन को धर्मांतरण के लिए भी मजबुर करते हुए परेशान करता था। इलियास के दबाव ओर बदनामी के डर से दिनांक 25 नवम्बर को सुमन ने नीमच से अपने घर झांतला आकर दोपहर में जहरीला पदार्थ पिकर अपनी जिवन लीला समाप्त करली। सुमन कि आत्महत्या की घटना से पुरे क्षेत्र में जबरदस्त आक्रोश बना हुआ है। लव जिहाद जैसे अपराध निरन्तर बढ़ रहे हैं ऐसे अपराधों की रोकथाम के लिए सर्व हिन्दू समाज में विरोध के स्वर उठ रहे हैं। विरोध के चलते दिनांक 2 दिसंबर को सर्व हिन्दू समाज ने एकत्रित होकर तहसील मुख्यालय पर रैली निकालकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा ओर अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग की गई। ज्ञापन का वाचन भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम ने किया। इस अवसर पर मृतक सुमन के पिता शांति लाल धाकड़ धाकड़ युवा संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ युवा नेता प्रशांत पालिवाल राकेश जोशी विशाल पिछोलिया शौभा लाल धाकड़ राधेश्याम धाकड़ सोनू जोशी झांतला सरपंच प्रतिनिधि विनोद धाकड़ सहित अनेक लोग उपस्थित थे।