जिला साहू संघ बलौदा बाजार का शादी योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन

रिपोर्टर नंद कुमार साहू (भाटापारा ) नव नियुक्त जिला साहू प्रचार-प्रसार सचिव रोहित साहू (टेहका ) वाले ने जानकारी दी 8 दिसंबर को युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी। बलौदा बाजार में युवक युवती परिचय सम्मेलन का कार्यक्रम साहू समाज छात्रावास कलेक्टर रोड बलौदा बाजार में आयोजित होना है।, कार्यक्रम का उद्देश्य अधिक से अधिक संख्या में शादी योग्य युवा युवती को एक मंच दिया जाएगा ,जिसमें एक दूसरे को सोचने ,समझने , एवं समय की बचत होगी । पंजीयन एवं अन्य संबंधित जानकारी हेतु जिला ( अध्यक्ष ) सुनील साहू मो, सहित अन्य जिला तहसील एवं परिक्षेत्र के पदाधिकारीयो से संपर्क करें , विधवा विदुर एवं नियमानुसार तलाकशुदा और हैंडीकैप भी अपना निःशुल्क पंजीयन करा सकते हैं , युवक युवतीयो के पंजीयन हेतु आवश्यक शर्ते युवक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं युवती की न्यूनतम आयु कम से कम 18 वर्ष पूर्ण होना चाहिए , पंजीयन फार्म अपने अपने क्षेत्र के पदाधिकारियों से संपर्क कर प्राप्त करें एवं फार्म में दिए गए सभी जानकारी व एक फोटो जरूर लगाएं , सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा अतः सामाजिक बंधु समस्त पदाधिकारी तहसील ,परिक्षेत्र, ग्रामीण के लोगों को अवगत कराया गया है एवं अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की गई है रोहित साहू ने ।