सनातन युवा सेना संस्था में कार्यरत संध्या द्विवेदी हुई सम्मानित

रिपोर्टर (राजेन्द्र शर्मा)
*शहडोल/जयसिंहनगर* सनातन युवा सेना संस्था में कार्य कर रही फील्ड ऑफिसर के तौर पर संध्या द्विवेदी के द्वारा प्यारी बेटी सगुन योजना अंतर्गत संस्था द्वारा दिवाली ऑफर में दिनांक 23.10.2024 से लेकर 31.10.2024 तक में 100 पंजीयन का लक्ष्य दिया गया था जिसमे ऑफर के तौर पर बाइक या स्कूटी दी जाएगी जिसमे संध्या जी द्वारा 114 पंजीयन किया गया , जिसमे संध्या द्विवेदी को दिनांक 29.11.2024 को ब्लॉक जयसिंहनगर के स्नेहा टीवीएस एजेंसी से उन्हे संस्था द्वारा स्कूटी प्रदान की गई है जिसमे संस्था से स्टेट हेड शिव प्रसाद चौरागढ़े के आदेशानुसार जिला इंचार्ज विवेक श्रीवास्तव के द्वारा श्रीमती संध्या द्विवेदी जी को स्कूटी गई जिसमें गरिमामयी शहडोल जिले के जिला इंचार्ज श्रीमती पार्वती सिंह,एवं सभी फील्ड ऑफिसर अमर सिंह,पुष्पेंद्र सेन,कुमारी सपना जैसवाल,रामलली सिंह,सीता प्रजापति,सुशीला ढीमर,श्रुति बर्मन ,सुनील गुप्ता,रीना मिश्रा,उमेश कहार एवं टीवीएस एजेंसी के संचालक रावेंद्र कुमार शर्मा उपस्थित रहे , संध्या द्विवेदी के द्वारा संस्था के संचालक गुरुदयाल गुलशन सोनी को बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया गया