श्रीसुंदरम पब्लिक स्कूल सिल्हाटी में विज्ञान प्रदर्शनी और फन फेयर का हुआ भव्य आयोजन

रिपोर्टर –टेशवर साहू
कवर्धा। श्रीसुंदरम पब्लिक स्कूल सिल्हाटी में विज्ञान प्रदर्शनी और फन फेयर का हुआ भव्य आयोजन
कवर्धा… 23 नवम्बर 2024 को श्रीसुंदरम पब्लिक स्कूल सिल्हाटी में विज्ञान प्रदर्शनी और फन फेयर का भव्य आयोजन कार्यक्रम हुआ । मुख्य अतिथि अनिल अग्रवाल , विशिष्ट अतिथि राजकुमार वर्मा , पत्रकार संजीव मिश्रा ने विज्ञान प्रदर्शनी को देखकर बच्चों की तारीफ करते हुए कहा की बच्चों ने बहुत अच्छा मॉडल बनाया गया है । बच्चों के द्वारा बहुत सुंदर रंगोली भी बनाई गई जिसे देखकर पालकगण ने भूरी भूरी प्रशंसा की । फर्स्ट, सेकेंड ओर थर्ड रैंक में विज्ञान प्रदर्शनी में आने वाले प्रतिभावान बच्चों को प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी दी गई । मुख्य अतिथि खैरागढ़ जिला भाजपा उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने उद्बोधन में कहा की बच्चों ने इतना सुंदर मॉडल बनाया है की ऐसा प्रतीत होता है की भविष्य के वैज्ञानिक बनेंगे बच्चे ओर प्राचार्य , उप प्राचार्य और टीचर की तारीफ भी की । विशिष्ट अतिथि राजकुमार वर्मा ने बच्चों ओर टीचर की तारीफ की । डायरेक्टर मन्नू लाल देवांगन और डॉक्टर घनश्याम देवांगन , प्राचार्य होरीलाल कोसरे , उप प्राचार्य श्रीमती सरोजनी बैनर्जी , टीचर अमित केशकर , सुनील पटेल, सूरज पटेल , मनोज साहू, ममता राजपूत, रेणु लहरें, आफ़रीन खान, रामेश्वरी राजपूत, ममता जांघेल एवं मोहिनी मैम सहित समस्त टीचर्स की तारीफ की गई जिनके मार्गदर्शन ने बच्चों ने इतना सुंदर मॉडल बनाया । साइंस टीचर प्रियंका भट्ट ओर सीमा साहू की मॉनिटरिंग में बच्चों ने साइंस मॉडल बनाया । अमित केशकर टीचर के गाइडलाइंस में बच्चों के द्वारा फन फेयर कार्यक्रम की प्रसूति दी गई थी जिसे देखकर बच्चों ओर मुख्य अतिथियों सहित बच्चों के माता पिता मंत्र मुग्ध हुए । मंच संचालन दीपक झरिया सर ने किया ।