नगर में निकली भव्य अक्षत कलश यात्रा,गांव गांव तक पहुचेगी यह यात्रा

रिपार्ट-नितिन पटैरिया।
खुरई में अयोध्या धाम से लगातार पूरे देश में भेजे जाने वाले अक्षत कलश को लेकर खुरई वासी धर्मावलंबियों ने कलश यात्रा यहां पर निकाली ।इस कलश यात्रा में सभी हिंदू संगठन व सनातन धर्म के लोग एक साथ सम्मिलित हुए, इस कलश यात्रा में डी जे, घोड़े बग्गी कुल मिलाकर कई प्रकार की झांकियां एवं अखाड़े गाजे बाजे के साथ पुराने हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर यह यात्रा परसा चौराहा सागर नाका किला से होकर तलैया मंदिर झंडा चौक और फिर वापस पुराने हनुमान मंदिर पहुंची लोगों ने रास्तों में पुष्प वर्षा कर इस भव्य कलश यात्रा का स्वागत किया। इस कलश यात्रा का उद्देश्य सभी सनातनियों को 22 जनवरी को होने वाली रामलालला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए एक संदेश देना था