हर हर बम बम, हिंदू वाकूरे हैं हम, गीतों के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन

रिपोर्टर -गोपाल यादव
परासिया/तामिया -खबर तामिया क्षेत्र के उपखंड चावल पानी से जहां संघ की भौगोलिक दृष्टि में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छिंदवाड़ा विभाग जिला परासिया के अंतर्गत आने वाले खंड तामिया के उपखंड चावल पानी में 1 दिसंबर शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सैकड़ो गणवेश धारी स्वयंसेवकों ने हर हर बम बम जैसे गीतों को गाते हुए पथ संचलन निकाला।तो वहीं पथ संचलन मुख्य मार्ग से होते हुए ग्रामीण क्षेत्र से भ्रमण करते हुए एक निश्चित स्थान पर पहुंचा तो वही क्षेत्रीय लोगों के द्वारा पथ संचलन का फूलों से स्वागत भी किया गया। जहां पथ संचलन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता मंच पर विराजमान हुए तो वही मुख्य वक्ता श्रीमान पुरुषोत्तम जी परतेती खंड संघचालक ने सभी संघ के कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण अंचलों से आए हुए अतिथियों को संबोधित किया। तो वही कार्यक्रम के समापन में स्वयंसेवकों एवं अतिथियों ने एक शुर में संघ प्रार्थना नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे, भारत माता की जय के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।