आरएमपीएसयू :परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी, 7 दिसंबर तक भरे जाएंगे

संवाददाता – रशमी राजपूत
अलीगढ़ के राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) से संबद्ध महाविद्यालयों में मुख्य व बैक परीक्षा फॉर्म 7 दिसंबर तक भरे जाएंगे। महाविद्यालयों में कुछ विद्यार्थियों ने मुख्य परीक्षा के लिए फॉर्म न भर पाने की शिकायत की थी। इसके बाद महाविद्यालयों के प्राचार्याें ने विवि प्रशासन से परीक्षा फॉर्म भरे जाने की तिथि बढ़ाने का अनुरोध किया था।
टीकाराम कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. शर्मिला शर्मा, डीएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मुकेश भारद्वाज और एसवी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. बृजेश कुमार ने बताया कि परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ने से उन विद्यार्थियों को फायदा हो जाएगा, जो परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए थे। विवि के परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव ने बताया कि सत्र-2024-25 के विषम सेमेस्टर की मुख्य व बैक परीक्षा फॉर्म 7 दिसंबर तक भरे जाएंगे।