शराब पीकर स्कूल पहुंचा टीचर

रिपोर्टर निलेश मालवीय
धार जिले के बदनावर में ग्राम जलोद के सरकारी स्कूल में सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे शिक्षक कनसिंह डावर शराब पीकर पहुंचा।उसे नशा इतना चढ़ गया था कि वह जमीन पर ही गिर गया। शराबी टीचर ने बच्चों को गालियां दीं। इससे डर के मारे बच्चे क्लास से बाहर निकल गए।हंगामा बढ़ते देख गांव वाले स्कूल पहुंचे। टीचर की करतूत मोबाइल में कैद की और अधिकारियों को मामले की सूचना दी।वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जा रही इसके बाद जन शिक्षक कालूराम भूरिया और वासुदेव सोलंकी मौके पर पहुंचे। इन्होंने पंचनामा तैयार किया। शराबी शिक्षक के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत भी करा दिया गया है। कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भेजा जा रहा है।