घटयात्रा ध्वजारोहण से हुई पंचकल्याणक की शरुआत

रिपोर्टर चंद्रशेखर धाकड़
देपालपुर / नगर मैं दिगंबर जैन समाज द्वारा पंचकल्याणक महा महोत्सव का आयोजन 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक किया जा रहा है जिसकी शुरुआत नवनिर्मित मंदिर से घट यात्रा के पश्चात कार्यक्रम स्थल पर ध्वज रोहण कर प्रथम दिवस गर्भकल्याणक पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई
मन्दिर जी से शोभायात्रा के साथ निकले
पंचकल्याणक महा महोत्सव की शुरुआत के पूर्व मुनि श्री 108 विनम्र सागर जी महाराज के सानिध्य में सभी लोग घट यात्रा में शामिल हुए इस यात्रा में महिलाए सर पर कलश धारण कर शामिल हुई वही मन्दिर जी से श्रीजी की पालकी को लाया गया
मीले शुभ संकेत ।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुनि श्री 108 विनम्र सागर जी महाराज तुमने अपने दिव्य प्रवचन में कहा कोई भी शुभ कार्य की शुरुआत के शुभ संकेत दिखाई देते हैं और आज से शुरू होने वाले पंच कल्याणक महा महोत्सव की शुरुआत में भी हमें शुभ संकेत दिखाई दिए है
शाम को होगा नाटकीय मंचन
नगर में होने वाले इस पंचकल्याणक मा महोत्सव मानव से भगवान बनने तक के जीवन सफर को नाट्य मंचन के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा जिसमें
नाबिराय का दरबार माता के सोलह स्वप्न ओर इंद्र सभा व
मा के गर्भ में तिर्थंकर बालक के आने की क्रियाए बताई जाएगी
कल जन्म कल्याणक की क्रियाए
वही 3 दिसंबर को कार्यक्रम में भगवान के जन्म कल्याणक की क्रियाएं होगी