गायत्री परिवार प्रमुख डॉ चिन्मय पण्डया का कांटाफोड़ की भूमि पर पदार्पण

रिपोर्टर रविन्द्र परमार
देवास – संपूर्ण जिले का सौभाग्य का उदय हुआ शांतिकुंज हरिद्वार देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉक्टर चिन्मय जी पण्डया का देवास की भूमि पर शुभ आगमन हुआ आज प्रातः काल गायत्री तीर्थ हाटपीपल्या में भगवान राम परिवार के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित हुए और वहां पर उनके प्रवचन हुवे ।
रविवार प्रातः नगर कांटाफोड़ में गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता स्वर्गीय नंदकिशोर सोनी के निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा परिवार को आशीर्वाद प्रदान किया साथ ही गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन पुरुषोत्तम परमार के घर पर जाकर के देव प्राण प्रतिष्ठा की और वहां पर उनके साथ में प्रदेश समन्वयक राजेश पटेल प्रभारी कृष्ण शर्मा शांतिकुंज प्रतिनिधि पाटीदार प्रदेश समन्वयक मनोज चौधरी देवास के सक्रिय कार्यकर्ता महेश चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ता उनके साथ इस यात्रा में कांटाफोड़ में उपस्थित रहें , इस अवसर पर कन्नौद गायत्री शक्तिपीठ से राजेंद्र प्रसाद शर्मा रामकरण यादव , राम पटवा श्रीमती कल्पना शर्मा , श्रीमती बीना यादव , श्री मती ज्योति परमार ,आलोक जोशी ,दलजीत सिंह भाटिया , बालकृष्ण शर्मा , कैलाश परमार
, दीपेश सोनी, ऋषभ दीक्षित प्रदीप सिंह चौहान , हेमराज पटेल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उनके आशीर्वाद लेने के लिए उपस्थित हुए ।