भक्तों के सहयोग से हुआ झिरिया सरकार जाने बाले रोड का कायाकल्प

रिपोर्ट हारुन खान क़ुरैशी
नई सराय तहसील का आस्था का केंद्र झिरिया सरकार हनुमान मन्दिर क्षेत्र का प्रशिद्ध मन्दिर है इस मन्दिर पर मंगलवार, व शनिवार, ऒर विशेष दिन भक्तो का तांता लगा रहता है भगत दर्शन करने 1 हजार वर्ष पुराने प्राचीन झिरिया सरकार हनुमान मन्दिर नई सराय पर जाते है इस मन्दिर तक का मुख्य रास्ता बहुत उबड़ खवाड़ था जिसके कारण भक्तो को सबसे ज्यादा परेशानी वर्षा के मौसम में होती थी वर्षा के मौसम में रास्ता बंद हो जाता था मगर नई सराय बस्ती महेन्द्र दांगी के मकान से लेकर मन्दिर परिसर तक का आधा किलोमीटर का रास्ता भक्तों के सहयोग से सुधार कर दिया गया और वर्तमान समय में रास्ते का कायाकल्प हो गया यह करिश्मा भक्तों ने अपने निजी खर्चे से कर दिखाया इसमें किसी भी तरह निधि को शामिल नही किया रास्ते की समस्या को झिरिया सरकार समिति ने ग्रुप के माध्यम भक्तों को अवगत कराया किसी भक्त ने दो ट्राली तो किसी ने 5 ट्राली या किसी ने एक ट्राली मुरम का सहयोग कर रास्ते का कायाकल्प करवाया इस योगदान में क्षेत्र सहित नई सराय गांव के भक्त ओर झिरिया सरकार समिति शामिल है मंदिर तक जाने वाले रास्ते पर मुरम डलने से उबड़ खवाड़ रास्ते के साथ गढ्ढो से निजात मिल गई और रास्ता सुधर गया