श्री सीताराम विवाह महोत्सव के अवसर पर राजधानी रायपुर में नव दिवसीय दिव्य राम कथा सहित अनेक आयोजननाे की शुरुआत।

रिपोर्ट: – राकेश कुमार चौबे
रायपुर शहर के सबसे प्राचीन और विशाल देवी मंदिर के रूप में विख्यात रायपुर की राजराजेश्वरी मां महामाया देवी मंदिर प्रांगण में श्री सीताराम विवाह महोत्सव के अवसर पर सुप्रसिद्ध राम कथा वाचक वाणी भूषण पंडित श्री शंभू शरण लाटा जी महाराज के द्वारा मधुर वाणी में श्री राम कथा की पवित्र गंगा बह रही है श्री महामाया देवी मंदिर सार्वजनिक न्यास के द्वारा प्रतिवर्ष सनातन धर्म जागरण हेतु श्रीराम कथा , श्रीमद् भागवत कथा, श्रीशिव पुराण, श्रीदेवी पुराण कथा सहित दोनो गुप्त नवरात्रि व चैत्र_ आश्विन माह की नवरात्रि के अवसर पर 9 दिनों तक जगराता और देवी जस गीत का कार्यक्रम सहित भंडारा आदि अनेक कार्यक्रम करवाए जाते हैं इसी कड़ी में इस वर्ष श्री सीताराम जी के विवाह महोत्सव के अवसर पर सुप्रसिद्ध कथा वाचक वाणी भूषण पंडित श्री शंभू शरण लाटा जी को श्री महामाया देवी मंदिर सार्वजनिक न्यास के द्वारा राम कथा हेतु आमंत्रित किया गया है प्रथम दिन ही राम कथा में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु श्री राम कथा श्रवण करने पहुंचे वही रायपुर के अनेक श्रीराम मंदिरों में श्री सीताराम महोत्सव के अवसर पर चूरमाटी ,मंडप पूजन से विवाह महोत्सव आरंभ किया गया l इस अवसर पर गोपी दास मंदिर के महंत व भागवत कथा प्रवक्ता आचार्य श्री राजीव नयन शरण जी महाराज ने बताया कि श्री गोपी दास मंदिर में पूर्व महंत श्री राम अभिलाष दास जी महाराज जी के द्वारा प्रारंभ श्री सीताराम महोत्सव का आयोजन इस 45 वे वर्ष में भी पूर्ण रीति रिवाज के साथ मनाया जाएगा इसी कड़ी में आज माता बहनों ने चूरमाटी और मंडप पूजन आदि किया और 1 दिसंबर से 5 दिसंबर को दोपहर 12:00 से 2:00 तक हल्दी तेल माया आदि सभी रीति रिवाज श्रीसीताराम जी सम्मुख में उनके लिए निभाए जाएंगे l श्रीरामचरितमानस जी का श्री नवदिवसीय पारायण भी किया जाएगा 6 दिसंबर को श्री सीताराम विवाह के साथ ही विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें सैकड़ो भक्त श्री सीताराम जी के विवाह के अवसर पर प्रसाद प्राप्त करेंगे