आज विदिशा बंद रहेगा विदिशा नगर में एक विशाल धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन का आयोजन

रिपोर्ट डॉ. गौरव शर्मा
विदिशा। *बांग्लादेश में अल्पसंख्य हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध तथा वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर आज विदिशा नगर में एक विशाल धरना प्रदर्शन 1 बजे से एवं ज्ञापन का आयोजन माधवगंज विदिशा पर हे।*
*इस तारतम्य में सकल हिंदू समाज विदिशा नगर में अपने प्रतिष्ठान*
*आज दिनांक 3 दिसंबर, मंगलवार*
*दोपहर 12 से 3 बजे तक बंद रखेंगे।*
विदिशा के समाजसेवी और अंगद सेना प्रमुख संजु प्रजापति ने सभी हिंदू भाइयों और बहनों से आग्रह किया है की अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी एकता का परिचय दें और साथ ही
*आप सभी व्यापारी बंधुओं से आग्रह हे आज के धरना प्रदर्शन ,ज्ञापन तथा नगर बंद में अपना योगदान देकर बांग्लादेशी हिंदू समाज का संबल बढ़ाए*