छिंदवाड़ा जिले की वरिष्ठ समाज सेवी कविता सरसवार बनी

रिपोर्ट- वीरेंद्र धाकड़
स्वाभिमान जनकल्याण समिति, स्वाभिमान शक्ति सेना (मध्य प्रदेश) महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉक्टर मीरा पराड़कर के नेतृत्व में शहर के वीआईपी रोड स्थित इंडियन कॉफी हाउस में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर मीरा पराड़कर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि स्वाभिमान जनकल्याण समिति, स्वाभिमान शक्ति सेना (मध्य प्रदेश) की प्रदेश कार्यकारिणी और जिला कार्यकारिणी में नए सदस्यों की नियुक्ति के साथ-साथ नए पदाधिकारीयों की भी घोषणा की गई ।जिसमें स्वाभिमान जनकल्याण समिति, स्वाभिमान शक्ति सेना महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष जिले की वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिक्षक कविता सरसवार को महिला प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उनके साथ ही डॉ नेहा सिंह जिला उपाध्यक्ष और कुमारी सोनम अहिरवार को जिला सचिव बनाया गया है। संगठन के महिला प्रकोष्ठ के सक्रिय सदस्यों में श्रीमती सुनीता बाघ, श्रीमती अर्चना माहौरे, श्रीमती स्वाति अहिरवार शामिल है। वहीं स्वाभिमान जन कल्याण समिति, स्वाभिमान शक्ति सेना के जिला अध्यक्ष राजेश हिंदुजा ने डॉक्टर संजय विश्वकर्मा को जिला उपाध्यक्ष के साथ ही सदस्यता प्रभारी भी नियुक्त किया है। कार्यक्रम के अंत में सभी को संबोधित करते हुए स्वाभिमान जनकल्याण समिति, स्वाभिमान शक्ति सेना के प्रमुख सुरजीत सिंह ठाकुर ने सभी नवनियुक्त सदस्य और पदाधिकारी का अभिनंदन कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की। वहीं अन्य नवनियुक्त पदाधिकारियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किया।