अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने सेठानी घाट पर चलाया साफ सफाई अभियान

रिपोर्टर प्रमोद शर्मा
नर्मदापुरम/ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने रविवार को सेठानी घाट पर साफ सफाई अभियान चलाया । बता दें कि कायस्थ महासभा का यह सफाई अभियान निरंतर चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा। महासभा ने रविवार को सेठानी घाट पर साफ सफाई अभियान चलाया। इस मौके पर प्रदीप कुमार श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष, नीतू श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष नर्मदापुरम , अभय वर्मा उपाध्यक्ष नगर पालिका नर्मदा पुरम , श्रीमती ज्योति वर्मा , प्रीती खरे , ख्याति सक्सेना, उषा वर्मा, अश्वनी वर्मा, रश्मि वर्मा, शीतल श्रीवास्तव, सारिका सक्सेना सहित अनेक पदाधिकारी और सामाजिक लोग मौजूद थे।
*मां नर्मदा को स्वच्छ बनाना है यह हमारी जीवनदायनी – प्रदीप श्रीवास्तव
महासभा के जिला अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव ने कहा कि साफ सफाई का हमारा उद्देश्य है मां नर्मदा को स्वच्छ बनाना है यह हमारी जीवन दायिनी है। हमने लोगों से कहा की नर्मदा में कुछ ना डालें इससे नर्मदा प्रदूषण बढ़ता है। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इस अभियान चलाने से घाट पर साफ सफाई की जा रही है साथ ही लोगों को भी स्वच्छता को लेकर जागरूक किया जा रहा है। श्रीवास्तव ने लोगों से कहा कि नर्मदा में स्नान के दौरान साबुन, कास्टिक सोडा का इस्तेमाल न करें और नर्मदा में कचरा कूड़ा ना डालें।
*मां नर्मदा को स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य-नीतू श्रीवास्तव*
महासभा की जिला अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव ने भी इस अभियान को और आगे बढ़ाने के लिए आम लोगों से अपील की है । उन्होंने कहा कि इस अभियान को हम और आगे बढ़ाएंगे । उन्होंने कहा कि नर्मदा में गंदगी न डालें मां नर्मदा को स्वच्छ रखने के लिए हम सबका कर्तव्य। नर्मदा में किसी भी प्रकार की गंदगी नारियल की मूंछ और माला जैसे कई गंदगी लोग नर्मदा में डालकर चले जाते हैं । नर्मदा में किसी भी प्रकार की चीजें नहीं डालना चाहिए। मां नर्मदा को स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है।
*साफ सफाई अभियान में हो सभी की भागीदारी-अभय वर्मा*
नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा ने नागरिकों से कहा कि इस सफाई अभियान को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए हर जागरूक व्यक्ति की महती भागीदारी है । हम सब लोग मिलकर शहर को स्वच्छ और साफ सफाई में आगे बाढ़ चलकर हिस्सा लेना है। उन्होंने कहा कि सेठानी घाट सहित अन्य घाटों पर समाज द्वारा यह साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है यह बहुत ही पहल है। कायस्थ समाज शहर के आसपास पौधा रोपण करने का भी कार्य करेगी। महासभा की पदाधिकारी ज्योति वर्मा ने कहा कि मां नर्मदा की सफाई हमारी जिम्मेदारी है। हमें इन्हें साफ रखना है जिससे इनका जल स्वच्छ साफ और कोमल रहे।।