पुलिस विभाग द्वारा यातायात व्यवस्था को बेहतर किया जा रहा है

रिपोर्ट -विजय कुमार जैन
दल्लीराजहरा।
दल्लीराजहरा क्षेत्र में पुलिस विभाग द्वारा बहुत ही जबरदस्त यातायात व्यवस्था किया जा रहा है चलते आमजनों में बहुत ज्यादा खुशी देखने मिल रही है। जानकारी के अनुसार हर वर्ष दिसंबर माह में दुर्घटना होती है जिसके चलते राजहरा पुलिस विभाग द्वारा चौक चौराहों पर बेरिकेट्स लगाते हुए यातायात व्यवस्था दुरुस्त किया जा रहा है साथ ही मानपुर चौक,बिटाल,हितकसा क्षेत्रों पर भी पुलिस विभाग द्वारा यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शराब का सेवन करने वालों, बिना हेलमेट वालों, बिना लाइसेंस वालों, बिना सीट बेल्ट लगाने वालों को समझाइए दिया जा रहा है और बताया जा रहा है कि जान है तो जहान है इसलिए अपनी सुरक्षा करते हुए यातायात नियमों का पालन करें और अपने साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें। यातायात पुलिस विभाग के जवानों की कार्यशैली देखकर ग्रामवासियों ने पुलिस विभाग के जवानों का धन्यवाद किया और कहा कि यातायात पुलिस विभाग द्वारा हमेशा हमारी सुरक्षा को लेकर बोला जाता है और हमें समय-समय पर यातायात संबंधी जानकारियां भी दी जाती है जिसके चलते हम सब ग्रामवासी यातायात पुलिस विभाग का आभार मनाते हैं। यातायात व्यवस्था को देखकर आमजनों में बहुत ज्यादा खुशी देखने मिली वहीं कुछ लोगों द्वारा यातायात व्यवस्था के नियमों का पालन करते हुए भी देखा गया जिसके चलते यातायात पुलिस विभाग के जवानों ने यातायात नियमों का पालन करने वालों का धन्यवाद किया।