विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला गोष्ठी ( रवी) का आयोजन किया गया

रिपोर्टर सतीश सिंह
उत्तर प्रदेश मीरजापुर जिला के छानबे क्षेत्र के खम्हरिया कला में कृषि सुचनातंत्र के सुंदरीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम एवं सब मिशन आंन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला गोष्ठी (रवी फसल ) का आयोजन किया गया | इस कृषि निवेश मेले का उदघाटन मुख्य अतिथि नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र तथा छानबे खण्ड विकास अधिकारी रामपाल तथा खम्हरिया कला ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिव चंद्र मिश्र ने दिप प्रज्वलीत करके किया | नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र का खण्ड विकास अधिकारी रामपाल तथा कृषि बैज्ञानिकों ने फूल माला पहनाकर तथा फूल गुच्छ देकर स्वागत अभिनंदन किया | नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र ने रवी फसल की बोआई तथा खाद के प्रयोग के बारे में किसानों को जानकारी दिया | कार्यक्रम में कृषि बैज्ञानिकों ने भी रवी फसल बीमा, बोआई तथा खाद के प्रयोग के बारे में किसानों को जानकारी दिया | बैज्ञानिकों ने नैनो यूरिया तथा नैनो डाई के प्रयोग के बारे में किसानों को जानकारी दिया | बैज्ञानिकों ने कहाँ कि किसान अपने खेत की उपज बढाने के लिए अधिक मात्रा में युरिया तथा डाई खाद का प्रयोग कर रहा है जिससे किसानों के खेत की मिट्टी उसर हो जा रही है | किसानों को उचित मात्रा में ही खाद का करना चाहिए तथा आने वाले समय में नैनो यूरिया तथा नैनोडाई का प्रयोग करना चाहिए | इस कृषि निवेश मेला में लगभग तीन सौ किसानों को निशुल्क बीज वितरण नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र के करकमलों किया गया | इस कार्यक्रम में एडियो कृषि दया राम चौकसे, दिनेश सिंह बीज सोसाइटी अधिकारी गैपुरा, बीटीएम सजला त्रिपाठी, एडीओपीपी जसवंत सिंह, एटीएम विजय शंकर, एटीएम रियासत अली, टीएसी विमल यादव, तथा कृषि बैज्ञानिकों में डाक्टर सुधीर श्रीवास्तव, डाक्टर यस यन सिंह, डाक्टर पंकज मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी अवधेश यादव,राम जीत, गंगा तिवारी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे |