सी एच गैलेक्सी ग्रुप द्वारा सिंगोट में सर्व सुविधायुक्त कॉलोनी का किया जा रहा है निर्माण

रिपोर्टर,अजय चन्द्रे
खण्डवा,सी एच ग्रुप खंडवा द्वारा ग्राम सिंगोट में सी एच गैलेक्सी कॉलोनी का नवनिर्माण कार्य चल रहा है ,जिसमें पहली बार ग्राम में ऐसी सर्व सुविधा युक्त कॉलोनी का निर्माण होने जा रहा है।। जैसा कि अधिकतर शहरों में देखा जाता है ठीक उसी प्रकार व्यक्ति की सभी सुविधाओं को ध्यान में रखकर क गैलेक्सी द्वारा ग्राम में भी सर्व सुविधायुक्त कॉलोनी का निर्माण कराया जा रहा है ,,जिसमें सी एच गैलेक्सी ग्रुप के शुभम जैन ने बताया कि कॉलोनी में सर्व सुविधायुक्त निर्माण कार्य के साथ-साथ कॉलोनी डेवलपमेंट की परमिशन रेरा परमिशन ,एवं अन्य प्रकार के लगने वाले सभी दस्तावेजों की पूर्ण करके ही कॉलोनी का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
इस संबंध में ग्राम पंचायत के सचिव अंकित पालीवाल ने भी बताया कि कॉलोनीनाइजर द्वारा ग्राम पंचायत परमिशन के साथ-साथ कॉलोनी डेवलपमेंट परमिशन ,,रेरा परमिशन,, एवं अन्य दस्तावेज पूर्ण करके ही ग्राम सिंगोट में कॉलोनी निर्माण का कार्य किया जा रहा है ,, ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार सर्व सुविधा युक्त कॉलोनी की सौगात ग्रामीणों को मिलने वाली है जिससे उनके सपनों के घर वह बना सकते हैं।