किसानों के लिए पारदर्शिता का नया युग फार्मर आईडी से मिलेगा योजनाओं का लाभ-अपर कलेक्टर

रिपोर्टर सज्जन तिवारी
जिले में किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ प्रदान करने के उद्देश्य से राजस्व महा अभियान 3.0 के तहत फार्मर आईडी बनाने की प्रक्रिया तेजी से जारी है।रीवा अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने बताया कि यह फार्मर आईडी किसानों के लिए उतनी ही जरूरी हो गई है,जितना आधार कार्ड। ग्राम पटवारी गांव-गांव जाकर किसानों को इसका महत्व और बनवाने की प्रक्रिया समझा रहे हैं।फार्मर आईडी एक विशिष्ट पहचान संख्या है।जिसमें किसान से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी डिजिटल रूप में दर्ज होगी।अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने बताया कि किसान की जमीन का रिकॉर्ड ऋण खाते और उसकी स्थिति प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि फसल बीमा और अन्य सरकारी योजनाओं का डेटा यह पहल न केवल किसानों को अपनी जानकारी एक ही स्थान पर मिलेंगी।बल्कि भूमि रिकॉर्ड में हेराफेरी और अन्य अनियमित्ता को खत्म करेगी।फार्मर आईडी बनाने के लिए किसान को निम्न दस्तावेज जमा करने होंगे।सही नाम वाला आधार कार्ड समग्र आईडी आधार से लिंक मोबाइल नंबर ऋण पुस्तिका इन सभी दस्तावेजों में किसान का नाम एक समान होना आवश्यक है।किसान ग्राम पटवारी ऑनलाईन कियोस्क सेंटर अन्य संबन्धित स्थानों पर जाकर अपनी फार्मर आईडी बनवा सकते हैं।किसान अपनी पुरानी जमीन और ऋण का रिकॉर्ड देख पायेंगे।पीएम किसान सम्मान निधि और फसल बीमा की स्थिति की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।सरकारी योजनाओं के लिए सीधा आवेदन करने की सुविधा होगी।भूमि रिकॉर्ड में धोखाधड़ी कि संभावना समाप्त होगी। *डिजिटल युग में किसानों का सशक्तिकरण* अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने बताया कि यह नई पहल किसानों को डिजिटल युग में सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।फार्मर आईडी न केवल किसानों की जानकारी को संरक्षित करेगी,बल्कि योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के सीधा उन तक पहुंचाने में मददगार साबित होंगा।