वैष्णो देवी की 9वीं भव्य यात्रा 28 दिसंबर को होगी रवाना

रिपोर्टर : जन्डू जगजीत / परविंदर सिंह
घड़साना। जय मां वैष्णो देवी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से हर वर्ष आयोजित होने वाली वैष्णो देवी यात्रा की तैयारियां इस बार भी जोरों पर हैं। ट्रस्ट की बैठक संरक्षक नीरज मुटनेजा के निवास स्थान पर संपन्न हुई, जिसमें आगामी यात्रा को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
ट्रस्ट के प्रधान मुकेश सोनी ने जानकारी दी कि 28 दिसंबर 2024 को दोपहर 2 बजे श्री हनुमान मंदिर धान मंडी से शोभायात्रा के साथ यात्रा का शुभारंभ होगा। इस वर्ष कुल 55 श्रद्धालु बस द्वारा माता रानी के दर्शन करेंगे। यात्रा के दौरान भक्तों को वैष्णो देवी कटरा के दर्शन के साथ-साथ वाघा बॉर्डर और गोल्डन टेंपल ले जाया जाएगा।
यात्रा की जिम्मेदारी साहिल चुघ को सौंपी गई है। इसके अलावा, यात्रा से पहले एक भव्य और दिव्य कीर्तन का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तिथि की जानकारी शीघ्र साझा की जाएगी। भक्तों ने यात्रा को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है।
बैठक में ट्रस्ट के समस्त सदस्य व भक्तजन उपस्थित रहे और यात्रा को यादगार बनाने के लिए अपने विचार प्रस्तुत किए। जय मां वैष्णो देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के इस आयोजन से भक्तों में उत्साह का माहौल है।