भावभिनी विदाई समारोह में नम हुई सबकी आँखे

सेवाददाता / कृष्ण चन्द्र भारती
सन्त कबीर नगर जिले नाथ नगर ब्लॉक के अर्न्तगत कनिष्क लिपि हनुमान शुक्ला की लोगों ने बडी खुशी और नम आंखों से विदाई की इस दौरान ब्लाक के प्रधान लोग व ब्लांक कर्मी बीड़ीओ विवेका नन्द मिश्रा . एडीओ पंचायत मैनुदीन सिद्धीकी सफाई कर्मचारी , ग्राम विकास अधिकारी ‘ ग्राम पंचायत अधिकारी एडीओ आई एसवी इत्यादि लोग बड़ी संख्या में विदाई समारोह में उपस्थित रहे इस दौरान बीडीओ एडीओ एडीओ आईसवी ने फूल मालाओ से स्वागत किया और बारी बारी से सभी लोगो ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और तमाम लोगो ने उनके जीवन के मंगल की कामना की बीडीओ ‘एडीओ पंचायत .आईसवी मिलकर ट्राली बैग और अंग बस्त्र और एक छड़ी भेट कर लम्बे जीवन आयु की कामना करते हुए हसी खुशी नम आँखो से सब लोगो ने हनुमान शुक्ला कनिष्क लिपि की विदाई समारोह सम्पन्न हुआ। विदाई समारोह 30 नवम्बर को ही होनी थी। I लेकिन कुछ कारणो से विदाई समारोह 2 दिसम्बर 2024 को हो पाया ॥