Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

सबसे विश्वसनीय साथी व पड़ोसी ही निकला लुट का मास्टरमाइंड

रिपोर्टर – विशाल शर्मा

पोहरी अनुविभाग थाना सिरसौद के अंतर्गत हुई लुट का खुलासा किया आज पुलिस ने किया 28तारीख की श्याम लगभग7-8 बजे रात्रि को फरियादी प्रकाश बैरागी निवासी नरैयाखेडी थाना बैराड़ ने थाना सिरसौद आकर रिपोर्ट किया कि आज शाम 7-8 बजे मैं अपने लड़के मनीष बैरागी व गाँव के पडोसी प्रदीप परिहार के साथ तहसील नरवर से अपनी जमीन को बेच कर मोटर साइकिल से लौट रहा था, उसी समय ग्राम खोरघार के पास दो अज्ञात आरोपियों द्वारा मोटर साइकिल से पीछा करके रास्ता रोककर, धमकी देकर कुल 13 लाख 40 हजार रूपये से भरा बैग छीन कर ले गये । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सिरसौद मे अपराध क्रमांक 236/2024 धारा 309(4) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना मे लिया गया एवं घटना के संबंध मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन राठौड को अवगत कराया गया । घटना को गंभीरता से लेकर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी तत्काल घटना स्थल पर पहुँचे एवं जिला स्तर पर नाकाबंदी कराई गई व आस पास के सीमावर्ती जिलों को भी सूचित किया गया । अति. पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मुले के मार्गदर्शन में एसडीओपी पोहरी श्री सुजीत सिंह भदौरिया द्वारा उक्त प्रकरण की गंभीरता के आधार पर तत्काल अनुभाग पोहरी के थानों थाना प्रभारी बैराड़ निरी. विकास यादव, थाना प्रभारी गोपालपुर उनि विनोद यादव, थाना पोहरी से उप निरीक्षक चेतन शर्मा, थाना प्रभारी सिरसौद उनि मुकेश दुबोलिया के नेतृत्व में घेराबंदी व प्रकरण की पतारसी हेतु अलग-अलग टीमें गठित की गई एवं पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी द्वारा उक्त घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 10000रुपये क इनाम की घोषणा किय गयी । पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान फरियादी के साथी प्रदीप परिहार को वयान के लिये बुलाया गया था जो आने मे आनाकानी कर रहा था एवं फरियादी ने भी उसपर संदेह जताया था, इसपर से पुलिस द्वारा उक्त आरोपी प्रदीप परिहार को हिरासत मे लेकर पुलिसिया तरीके से पूछताछ की गयी तो उसने अपने अन्य साथियों के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया ।

घटना का खुलासा व आरोपीगणः- उक्त प्रकरण में फरियादी का सबसे विश्वसनीय साथी व पड़ोसी प्रदीप परिहार जो कि घटना दिनांक को फरियादी की मोटर साइकिल चला रहा था, ही घटना का मुख्य सूत्रधार निकला । उक्त आरोपी फरियादी की जमीन का घटना दिनांक से 05 दिन पूर्व सौदा होते समय गवाह के रूप में करैरा में उपस्थित था व उसे जमीन की विक्री की राशि कब व कितनी मिलनी है इसकी पूरी जानकारी थी । आरोपी ने पूर्व से ही अपने साले नीलम परिहार व साले के साथीदारान गब्बर परिहार एवं रणवीर परिहार निवासीगण ग्राम हुसैनपुर थाना बैराड को जमीन का सौदा, मिलने वाली रकम, गाँव तक पहुँचने का संभावित समय व रास्ता बताकर लूट की योजना बना ली थी व किसको कितना लूट की रकम का हिस्सा मिलना है तय कर लिया था । आरोपी प्रदीप परिहार द्धारा ग्राम नरैयाखेडी से निकलते समय सुबह अपने साले नीलम परिहार को जानकारी देकर रजिस्ट्री उपरांत नरवर से वापसी का समय बता दिया था एवं प्रदीप परिहार खुद फरियादी की मोटर साईकिल को चलाकर ले गया था लौटते समय शिवपुरी से भी प्रदीप परिहार द्धारा अपने आने की जानकारी अन्य आरोपियो को दे दी थी । आरोपी नीलम परिहार अपने साथियो गब्बर परिहार एव रणवीर परिहार के साथ खौरघार तिराहे पर मोटरसाईकिल से खडा हो गया था । फरियादी के खौरघार तिराहे पर आने पर नीलम परिहार मोटरसाईकिल से उतर गया था क्योंकि प्रकाश बैरागी नीलम परिहार को जानता था । गब्बर परिहार मोटर साईकिल से रणवीर परिहार को साथ ले जाकर फरियादी की मोटर साईकिल के पीछे जाने लगा एवं आरोपी प्रदीप परिहार द्धारा घटना स्थल के आसपास मोटरसाईकिल की रफ्तार धीमी कर ली थी एवं गब्बर परिहार एवं रणवीर परिहार द्धारा फरियादी की मोटर साईकिल को रोकर लूट की घटना को अंजाम दिया था ।

गिरफ्तार आरोपीगण व उनका पूर्व का आपराधिक रिकॉर्ड – प्रकरण सदर में कुल 04 आरोपियान चिन्हित होकर सभी की गिरफ्तारियाँ की गई है व उनसे पूछताछ करके विधिवत अलग-अलग आरोपियान से कुल 13 लाख 40 हजार रूपये मय बैग के जप्त किये गये है । आरोपी प्रदीप परिहार से 03 लाख रूपये,आरोपी गब्बर उर्फ रामऔतार परिहार से 03 लाख 50 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साईकिल क्र.एमपी 33 एम.एस.5228 , आरोपी रणवीर परिहार से 03 लाख 70 हजार रूपये व घटना के समय साथ में रखे 315 बोर का लोडेड कट्टा एवं आरोपी नीलम परिहार से 03 लाख 20 हजार रूपये एवं फरियादी का काले रंग का बैग जप्त किया गया है ।

प्रकरण के सभी आरोपियों का पूर्व का आपराधिक रिकॉर्ड है आरोपी नीलम परिहार एक माह पूर्व ही थाना फिजीकल के धारा 376 भादवि के अपराध में जमानत पर रिहा हुआ है । आरोपी रणवीर परिहार निवासी हुसैनपुर का भी पूर्व का आपराधिक रिकॉर्ड होकर, आरोपी का पिता सीताराम परिहार थाना बैराड का हिस्ट्रीशीटर है ।

नोट- उक्त प्रकरण का 48 घण्टे की अवधि में खुलासा व संपूर्ण लूट की संपत्ति की बरामदगी एवं सभी आरोपियों की गिरफ्तारी किये जाने पर पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन ग्वालियर द्वारा पुलिस टीम को 30000रुपये इनाम दिये जाने की घोषणा की है ।

सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही मे एसडीओपी पोहरी श्री सुजीत सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी बैराड़ निरीक्षक विकास यादव ,थाना प्रभारी सिरसौद उनि मुकेश दुबोलिया, थाना प्रभारी गोपालपुर उनि विनोद यादव,इंचार्ज थाना प्रभारी पोहरी उप निरीक्षक चेतन शर्मा की तथा थाना सिरसौद की टीम सउनि जगदीश भिलाला,प्रआर.797 संतोष बैस,प्रआर.1000 सोनू रजक,प्रआर.348 बाबूलाल नागर,प्रआर.416 महेन्द्र सेंगर,प्रआर.657 बृजेन्द्र गुर्जर,म.प्रआर.679 रचना शाक्य एवं आर.908 राय सिंह,आर.430 प्राशू जादौन,आर.397 अजीत सिंह,आर.87 अमरीश सिंह,आर.613 मनोज कुमार,आर.216 विक्रम सिंह,एवं प्रआर.चालक 501 राजेश मिश्रा,थाना बैराड की टीम प्रआर.934 जागेश सिकरवार,आर.150 अतर सिंह रावत , थाना पोहरी की टीम आर.247 मुनेश धाकड,आर.1048 कुलदीप शर्मा , एसडीओपी कार्यालय में पदस्थ आर.691.शिवम बरूआ,आर.171.विवेकानंद,आर.47.गौरव की एवं व थाना गोपालपुर की टीम सउनि राधाकृष्ण बंजारा, आर.दिग्विजय यादव एवं विशाल गुर्जर की महत्वपूर्ण व सराहनीय भूमिका रही ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
error: Content is protected !!