बुरहानपुर में हैवानियत चरम पर

रिपोर्ट डॉ.आनंद दीक्षित
दुधमुंही बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर पीटा, आरोपी पुलिस गिरफ्त में
बुरहानपुर। बुरहानपुर में हैवानियत चरम पर हैं। शाहपुर के ग्राम में रहने वाली महिला ने थाने पर पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 01/12/2024 के दोपहर लगभग 3 बजे वह अपनी 09 माह की बालिका को लेकर अपने घर के ओटले पर बैठी थी, तभी गांव का पवन पाटील आया और मुझसे पूछने लगा कि क्या कर रहे हो तो मैने कहा कि मेरी बच्ची की तबीयत ठीक नहीं है, इसलिये उसे बाहर लेकर बैठी हू तभी मेरी गोदी में से मेरी बच्ची को छीन कर ले गया तो में चिल्लाई तो कुछ देर बाद मेरा देवर आया जिसे मैने बताया कि गांव का पवन पाटील बच्ची को छीन कर कहीं ले गया है तो मेरा देवर मेरी बच्ची को गांव में आस पास ढूंढने लगा जो नहीं मिली तो फिर गांव के पास स्कूल के पास छोटे बच्चे की रोने की आवाज आ रही थी। रविवार होने से स्कूल की छुटटी थी तो मेरे देवर स्कूल की टूटी हुई दीवार से स्कूल के अंदर गये तो देखा कि पवन अपने कपड़े उतार कर जमीन पर लेटा हुआ था और बच्ची को अपने उपर बुरी नियत से बिठाकर रखा था फिर मेरे देवर ने बच्ची को उठाकर घर पर लाया, यदि मेरा देवर समय पर नहीं पहुंचता तो अन्य अप्रिय घटना घटित हो सकती थी। फिर देवर ने मुझे सारी बात बताई फिर परिवार एवं बड़े बूढो से चर्चा कर धाने पर रिपोर्ट करने पहुंची।
आरोपी इसके पहले भी चोरिया कर चुका है। कुछ साल पहले स्कूल की बस चोरी की थी। पिता होमगार्ड होने से आरोपी बचते हुए आया है। फिलहाल आरोपी जिला अस्पताल में भर्ती है उसे भी चोट आई है। बच्ची सही सलामत है।
पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में ले लिया। इसी बीच ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर जम कर धुनाई करी।