गंज बासोदा सेंट एस आर एस हाई सेकेंडरी स्कूल के शिक्षकों ने कहा जिला बनने के लिए पूरे मापदंड में खरा उतरता है गंजबासौदा

रिपोर्ट संजय शर्मा
चौक चौराहा पर जिला बनाने की बनाई गई रंगोली सेंट आर एस स्कूल के बच्चों ने महापुरुषों के वेशभूषा में एसडीएम को दिया ज्ञापन
जिला बनाने के लिए स्कूल के शिक्षकों ने रिलीज किया जिला बनाने का गाना
स्थानीय सेंटआरएस पब्लिक हाई सेकेंडरी स्कूल के स्टाफ और महापुरुष की वेशभूषा में गंजबासौदा को जिला बनाने के लिए रैली निकालते हुए अंबेडकर चौक नेहरू चौक ,सुभाष चौक ,होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे जहां छोटे-छोटे बच्चों ने एसडीएम रोशन राय को गंजबासौदा को जिला बनाने के लिए एक ज्ञापन मध्य प्रदेश सरकार ,परिसीमन आयोग और कृषि मंत्री से गंजबासौदा को जिला बनाने का आग्रह कर ज्ञापन सौपा वहीं उन्होंने कहा कि गंजबासौदा सारे मापदंडों पर खरा उतरता है यहाँ पश्चिम मध्य रेलवे दिल्ली मुंबई का राजस्व और व्यापार की दृष्टि से सेंट्रल लाइन रेलवे स्टेशन और नगर है गंजबासौदा प्रकृति केंद्रित शहर है करीब 300 से ज्यादा ग्राम व 3 लाख से ज्यादा लोग सीधे सीधे आवागमन, कृषि मंडी एग्रीकल्चर, उद्योग व्यापार पुलिस व्यवस्था, और न्यायालयीन व्यवस्था से जुड़े हुए हैं गंजबासौदा की संख्या बहुत ज्यादा है वही ए ग्रेड की मंडी है यहां अंचल में उदयपुर नीलकंठेश्वर मंदिर गमाखर महादेव का मंदिर इस्लामिक संस्कृति का प्रतीक मकबरा, पुरातात्विक महत्व के स्थान है बेतवा नदी पर्यटन की दृष्टि से प्रगति की संभावनाएं हैं गंजबासौदा को कुरवाई पठारी त्योंदा गुलाबगंज और नटेरन तहसीलों को परिसीमित कर जिला योग भौगौलिक में रखकर जिला घोषित किया जा सकता है ज्ञापन में कहा गया है कि जिला बनाने की मांग बरसो पुरानी है इस पर विचार जल्द से जल्द किया जाए जिससे गंजबासौदा एक जिला बन सके
वही स्कूल की छात्राओं ने चौक चौराहा पर गंजबासौदा को जिला बनाने के लिए रंगोली भी बनाई जो आकर्षण का केंद्र रही तो वही शिक्षकों ने जिला बनाने का एक सुंदर गीत गया जो लोगों के मन में गुनगुना रहा है
ज्ञापन देने वालो में के एस यादव संचालक सेंट एस आर एस पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे