दुधाखेडी माता के पावन धाम में सकल राठौर तेली समाज शिक्षा एवं विकास समिति की बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट : राजेश राठौर
दबंग केसरी: मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील के ग्राम दुधाखेडी में विराजित जगत जननी केसर महारानी की पावन धरा पर रविवार 01 दिसम्बर 2024 को सकल राठौर तेली समाज शिक्षा एवं विकास समिति (रजि.) की मासिक बैठक संपन्न हुई | बैठक में मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के मंदसौर, नीमच, झालवाड़, शाजापुर, कोटा आदि जिलो के समाज बंधू शामिल हुवे| बैठक को समिति अध्यक्ष लेखराज राठौर ,उपाध्यक्ष भरत राम राठौर, कोषाध्यक्ष , सचिव आदि के साथ साथ मंदसौर से पधारे सांसद प्रतिनिधि बंशीलाल राठौर, भवानी मंडी नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय अस्तोलिया , समाजसेवी देवीशंकर राठौर . मनोहरलाल राठौर, दीपक राठौर , विजय राठौर , संदीप राठौर, सुनील राठौर आदि द्वारा भी संबोंधित किया गया |
बैठक में समाज में फैली हुई कुरीतियों को दूर करने का आव्हान अतिथियों द्वारा किया गया | साथ ही सामूहिक विवाह सम्मेलन , युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित करने के सम्बन्ध में भी चर्चा रखी गई| उक्त कार्यक्रमों पर सामूहिक निर्णय के पश्चात आयोजन की सूचना एवं दिनांक आगामी मासिक बैठक में घोषित की जायेगी| बैठक में उपस्तिथ भामाशाह संस्थापक सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया गया |