सप्त दिवसीय एन एस एस शिविर का हुआ समापन।

रिपोर्टर संजू साहू
भवानीपुर/पलारी। शासकीय नवीन महाविद्यालय वटगन के राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 24 नवम्बर से 30 नवम्बर तक किया गया था। सातवें दिवस सभी स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम बम्हनी के सरपंच रत्ना देवी निषाद, विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि बद्रिका निषाद,अतिथिगण,साहू सर प्राथमिक शाला बम्हनी, ध्रुव सर पूर्व माध्यमिक शाला बम्हनी, शासकीय नवीन महाविद्यालय वटगन के प्राचार्य चंद्रकांत जलहरे, ने किया। सभी स्वयंसेवकों को सप्त दिवसीय विशेष शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किया गया कुछ स्वयंसेवकों को इस सप्त दिवसीय कार्यक्रम में कुछ दायित्व दिए गए थे उन्हें भी मेडल प्रदान किया गया बेस्ट मैस ड्यूटी ग्रुप 1 कौड़ियां , बेस्ट संत्री ड्यूटी ग्रुप 5 , बेस्ट परियोजना कार्य ग्रुप 3, बेस्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम ग्रुप 4 , और बेस्ट स्वयंसेवक अंजू निषाद को चयन किया गया और सभी आए वरिष्ठ स्वयंसेवकों को भी प्रमाण पत्र मेडल प्रदान किया गया एवं कार्यक्रम अधिकारी राम प्रकाश जोशी सर में सप्त दिवसी विशेष शिविर की जानकारी देते हुए आए अतिथियों एवं ग्रामवासियों का आभार प्रकट किया और कार्यक्रम समापन की घोषणा की वही कार्यक्रम उपस्थित रहे अतिथि व्याख्याता उमेशश्रीवास सर डॉ नोहर सिंह,भूमिका साहू, वरिष्ठ स्वयं सेवक टुकेश साहू, डिगेश्वरी सेन, कुनाल सेन,रोहित साहू, शिवा कन्नौजे दीपक साहू,बसंत साहू,उल्लास वर्मा,चित्रगुप्त साहू गोमती, मीनू, दमानी अंजलि वर्मा आदि व शिविर नायक सत्यप्रकाश कुर्रे और शिविर नायिका कोमिन साहू ,प्रथम समूह कौड़िया वंदना निषाद,द्वितीय लक्ष्मी वैष्णव तृतीय कुसमी दीपिका पटेल, चतुर्थ कूंची साहिल बंजारे,।समूह पंचम बम्हनी दुर्गा निषाद, । षष्ठम समूह वटगन क्षमा चंद्राकर ,, नेहा बघेल,भूमि। एवम पायलट समूह नीलम फेकर , टोकेश्वर देवदास, दीपेश देवांगन,पूजा कन्नौजे उपस्थिति रहे।