श्री रामलला दर्शन के लिए जिले से सातवां दल अयोध्या धाम हुआ रवाना

संवाददाता रामकिशन चन्द्रा
सक्ती, 2 दिसंबर 2024// छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा राज्य के राम भक्तों के लिए निःशुल्क अयोध्याधाम में श्री राम के दर्शन कराने हेतु श्री रामलला दर्शन (अयोध्याधाम) योजना की शुरूआत की गई है। जिसके तहत् विशेष ट्रेन के माध्यम से प्रत्येक जिलों से श्रद्धालुओं का चयन कर उन्हें रामलला के दर्शन हेतु सुविधाजनक रूप से ले जाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में विभिन्न जनप्रतिनिधियों तथा डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार की उपस्थिति में जिला सक्ती से श्रद्धालुओं के सातवें दल को श्रीफल फोड़कर, मंगल तिलक लगाकर और फूल माला पहनाकर शुभकामनाएं देते हुए त्रिदिवसीय अयोध्याधाम तीर्थ यात्रा के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर विभिन्न श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को धन्यवाद देते हुए श्री रामलला दर्शन योजना अंतर्गत प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए निःशुल्क अयोध्याधाम जाने का अवसर प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया हैं ।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्थानीय निवासियों जिनकी आयु 18 से 75 वर्ष के बीच है उन्हें जीवन काल में एक बार उत्तर प्रदेश राज्य के अयोध्या में स्थित भगवान श्री रामलला के दर्शन के लिए शासकीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से श्री रामलला दर्शन योजना राज्य शासन द्वारा लागू किया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार, उच्च न्यायालय अधिवक्ता श्री चितरंजय पटेल, श्री रामनरेश यादव, श्री योम लहरे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी, मीडिया के प्रतिनिधि और प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए सक्ती जिले से जाने वाले सभी श्रद्धालु उपस्थित थें।