Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

महाराष्ट्र सरकार गठन में देरी से क्यों चल रही हलचल ?

रिपोर्टर-संजय मस्कर

महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे और शिवसेना के सांसद श्रीकांत शिंदे ने डिप्टी सीएम बनने की खबरों को विराम दे दिया है। उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर बताया कि उन्हें केंद्र सरकार में ही मंत्री बनने का ऑफर था, जिसे वह ठुकरा चुके हैं। उन्होंने कहा है कि वह राज्य में किसी मंत्री पद के दौर में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मुझे सत्ता में पद की कोई चाहत नहीं है। श्रीकांत शिंदे ने बताया कि उनके पिता की तबीयत खराब थी, इसलिए वह आराम के लिए अपने गांव गए थे। महाराष्ट्र सीएम के चुनाव को लेकर ताजा अपडेट यह है कि सोमवार को महायुति की बैठक कैंसल हो गई क्यों कि एकनाथ शिंदे ठाणे से मुंबई नहीं गए। बताया जा रहा है कि शिंदे अभी भी अस्वस्थ हैं, इसलिए वह ठाणे में विश्राम करेंगे।

सरकार गठन में देरी से अजित नाखुश, बीजेपी नेतृत्व ने दिल्ली बुलाया-

सोमवार को महाराष्ट्र के नए मंत्रिमंडल को लेकर महायुति की प्रस्तावित बैठक कैंसल हो गई। एकनाथ शिंदे की अस्वस्थता के कारण यह बैठक टाल दी गई है। वह फिलहाल ठाणे में ही हैं। इस बीच महायुति के दूसरे पार्टनर अजित पवार अपने पार्टी के सांसद सुनील तटकरे के साथ मुंबई पहुंच गए, जहां वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य दूसरे नेताओं के साथ पर चर्चा करेंगे। एनसीपी शिंदे और बीजेपी के बीच चल रही तनातनी के कारण सरकार गठन में हो रही देरी से नाखुश बताए जा रहे हैं। शिवसेना का कहना है कि उनके नेताओं को बातचीत के लिए दिल्ली नहीं बुलाया गया है। माना जा रहा है कि एकनाथ शिंदे अपने पहले की गई घोषणा के अनुसार डिप्टी सीएम बनने को तैयार नहीं हैं, मगर गृह मंत्रालय जैसे बड़े विभाग के साथ सरकार का हिस्सा बने रहना चाहते हैं।

श्रीकांत शिंदे का दावा, केंद्र में मंत्री पद ठुकराया, डिप्टी सीएम नहीं बनेंगे-

एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने एक ट्वीट कर नए सरकार के गठन पर चल रही पहेली को उलझा दिया है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर अपने डिप्टी सीएम बनने के अटकलों को खारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि महागठबंधन सरकार का शपथ ग्रहण समारोह थोड़े विलंब से खूब चर्चाएं और अफवाहें चल रही हैं। कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अस्वस्थता के कारण दो दिन के लिये गांव गए थे, इसलिए अफवाहों को हवा मिली। पिछले दो दिनों से यह खबर सवालिया निशान के साथ दी जा रही है कि मैं डिप्टी सीएम बनूंगा मगर इसमें कोई सच्चाई नहीं है। मेरे उपमुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही सभी खबरें बेबुनियाद हैं। श्रीकांत शिंदे ने बताया कि उन्हें लोकसभा चुनाव के बाद भी केंद्र सरकार में मंत्री बनने का मौका मिला था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया क्योंकि वह पार्टी और संगठन के लिए काम करना चाहते हैं।

लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
error: Content is protected !!