छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग पर सभी वाहनों की बारीकी से जाँच की गईं।

रिपोर्टर,, धीरज सिंह चंदेल
छिंदवाड़ा कलेक्टर के आदेशों के परिपालन में आज दिनांक 02.12.2024 को अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, छिंदवाड़ा के नेतृत्व में विशेष जांच दल, परिवहन विभाग, छिंदवाड़ा द्वारा छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग पर सभी वाहनों की बारीकी से जाँच की गईं। जांच के दौरान वाहनों के दस्तावेजों की जांच की गई जिसमें वाहनों के परमिट, फिटनेस, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र एवं वाहन चालक का वैध लाइसेंस आदि की जांच की गई। जिन वाहनों में कमियां पाई गई उन वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। इसी प्रकार विगत सप्ताह में मोटरयान अधिनियम का उल्लंघन करते पाये जाने वाले कुल 29 वाहनों पर कुल चालानी कार्यवाही कर रू. 86,700 /- का जुर्माना लिया गया। इसी कम में वाहन कमांक एमपी 28 पी 0439 (यात्री वाहन) को मोटरयान कर बकाया एवं बिना फिटनेस, साथ ही एक अन्य यात्री वाहन कमांक एमएच 32 बी 9583 जो कि बिना बीमा, फिटनेस, परमिट के संचालित पाये जाने पर उक्त दोनों वाहनों को जप्त कर अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय छिंदवाड़ा परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया। साथ ही वाहन संचालकों को समझाईश दी गईं कि मोटरयान अधिनियम 1988 के प्रावधानों का उल्लंघन पाये जाने पर विधि अनुसार कठोर कार्यवाही की जायेगी तथा यात्री बसों के संबंध में उन पर आच्छादित अनुज्ञा पत्र को निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी।