राष्ट्रीय गुजराती बलाई समाज के पदाधिकारीगणों का सम्मान समारोह किया गया आयोजित

रिपोर्ट -अविनाश महाराज
रविवार दोपहर को गुजराती बलाई समाज धर्मशाला में राष्ट्रीय गुजराती बलाई समाज के पदाधिकारी गणों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जहां पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बालू सिंह वाणिया की टीम के प्रदेश जिला व तहसील स्तर के पदाधिकारीगण उक्त समारोह मे सम्मिलित हुए। सुबह से ही उज्जैन जिले के महिदपुर से गाड़ियों का काफिला राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ होकर निकला जिसका इंदौर कार्यक्रम स्थल से पहले रास्ते में विभिन्न स्थानों पर मंच के माध्यम से संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं और समाज जनों द्वारा पुष्प माला पहनाकर भव्य स्वागत सम्मान किया गया। इंदौर के निरंजनपुर पहुंचते ही धर्मशाला समिति व समाज के लोगों द्वारा ढोल ताशा बैंड के माध्यम से भव्य जुलूस निकाला गया। जिसने धर्मशाला स्थल पर पहुंचकर समापन होकर सामाजिक सभा का रूप ले लिया। जहां प्रथम रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष व पदाधिकारी द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर व परम पूज्य संत गोदर दास जी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समिति द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के सभी पदाधिकारी का मंच पर पगड़ी व पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत भी किया गया। जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष बालू सिंह वाणिया ने सामाजिक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अहिल्या माता की इस पवित्र भूमि इंदौर नगरी में जो निरंजनपुर स्थित हमारे समाज की धर्मशाला है जहां मुझे यहां के समाजजनों ने आमंत्रित कर मेरा स्वागत सम्मान किया है। यहां कार्यक्रम में हमारे द्वारा समाज से जुड़ी कुरितियो को मिटाने व बंद करने के साथ ही समाजजनों के मेल मिलाप करते समय जय गुजराती शब्द का उद्बोधन करने को लेकर अपील की गई है। कार्यक्रम में मुझे जानकारी लगी की हमारे ही समाज के एक सदस्य की दोनों किडनी खराब हे जिस पर मेरे द्वारा 11000 रुपए नगद सहयोग राशि तुरंत उनके परिजन महिला को मंच पर बुलाकर दी गई और उन्हें आश्वासन दिलाया है कि अगली बार जब भी इंदौर की ओर दौरा होगा तो उन्हें बालू सिंह वानिया टीम की ओर से 51000 की राशि उपचार हेतु प्रदान की जाएगी। साथ ही धर्मशाला के लिए भी मेरे द्वारा 111000 की नगद राशि समिति गणों को दी गई है। हम इसी प्रकार से प्रदेश ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर अपने समाज के उत्थान, उन्हें सजग करने व शिक्षा के स्तर को बढ़ाने को लेकर हमेशा प्रतिबद्ध रहेंगे।