चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय में वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिताएं संपन्न

रिपोर्टर आदेश सक्सेना
कन्नौज उ. प्र.
मकरंदनगर क्षेत्र में स्थित चौधरी चंदन सिंह परास्नातक महाविद्यालय कन्नौज में बार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें बालक वर्ग में ऊंची कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर देवेश दुबे द्वितीय स्थान पर अनमोल और तृतीय स्थान पर अजय यादव रहे। लंबी कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर देवेश दुबे द्वितीय स्थान पर अजय यादव और तृतीय स्थान पर वासू शर्मा रहे इसके अतिरिक्त वालिका प्रतियोगिताओं में लंबी कूद में प्रथम स्थान पर रिचा यादव द्वितीय स्थान पर सेजल और तृतीय स्थान पर संतोषी पाल। बालिका ऊंची कूद में प्रथम स्थान पर सेजल द्वितीय स्थान पर दीप माला और तृतीय स्थान पर प्रिया जोशी रही। तवा फेंक में संतोषी पाल प्रथम, रिचा यादव द्वितीय और खुशी तृतीय स्थान पर रही। गोला फेंक में संतोषी पाल प्रथम, सेजल द्वितीय और रिचा यादव तृतीय स्थान पर रही
इसके अलावा वालिकाओं की चम्मच दौड़ सेजल प्रथम, प्रिया जोशी द्वितीय और महक राजपूत तृतीय स्थान पर रही महाविद्यालय में छात्र चैंपियन देवेश दुबे और छात्रा चैंपियन संतोषी पाल रही।सभी विजेता रहे प्रतिभागियों को सेमेस्टर परीक्षा के बाद पुरस्कृत एवम सम्मानित किया जाएगा इस अवसर पर प्रबंध समिति अध्यक्ष अनुराग मिश्र प्राचार्य डॉ आर एन मिश्रा, खेल कूद प्रभारी उमेश चन्द्र द्विवेदी, डॉ आरती वर्मा, डॉ आर डी बाजपाई, डॉ सुदीप शर्मा, उपेंद्र कुशवाहा, कमल मिश्र, गोविंद दुबे, आर के दीक्षित, मनोज कुमार, वैभव कुमार, अनूप दुबे, सतेंद्र यादव , सोनी, सुदीप सुमित सुशील भारद्वाज उमंग त्रिपाठी प्रकाश निवास रानी आदि मौजूद रहे