ग्राम सिरपुर में रोड नाली निर्माण अधूरा कार्य छोड़ने से सरपंच के नाम से ग्रामीणों ने किया हगामा

रिपोर्ट -रियाज फारुक खोकर
बुरहानपुर/ सिरपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत चल रहे रोड नाली निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने ने पर ग्रामीण के लोगों ने सरपंच पर उठाए सवाल एवं आक्रोशित नजर आ रहे दूसरी और गांव के सलमान नाम के युवक ने लोगों एकत्रित करके कहा कि रोड एवं नाली निर्माण अधूरा कार्य छोड़कर सरपंच भाग गया जबकि नाली भी सफाई नहीं होती नाली के कीड़े भी बाहर निकाल कर रेंग रहे हैं जिससे मच्छर पनप रहे हैं भयंकर बीमारी भी हो सकती है दूसरी ओर ग्राम में ठंड का माहौल भी फैला है दूसरी और जाकिर युवक ने बताया कि पंचायत द्वारा कोई भी सुविधा गांव वालों को उपलब्ध नहीं हो रही सफाई नहीं होती है नाली सफाई नहीं होने से बदबू फैल रही है अगर रोड एवं नाली निर्माण अधूरा काम जल्दी नहीं पूरा हुआ तो कलेक्टर कार्यालय जाकर शिकायत करने को कहा ग्रामीणों ने……