ब्यौहारी नगर की सडको मे बिना जिला बने ही जगह-जगह लग रहा जाम

लक्ष्मीकांत चतुर्वेदी पत्रकार
ब्यौहारी नगर की सडको मे जगह जगह कभी भी जाम लग जाता है इस दौरान गंम्भीर मरीजो को भी आवागमन का रास्ता नही मिलता और जब तक रास्ता मिलता है तब तक तब तक स्थितिया गंम्भीर हो जाती है । नगर के अंन्दर की मुख्य सडको मे बाजार उतर आई है जहा कुछ स्थानीय तो कुछ आसपास के दूरदराज के लोग भी अपनी सब्जी भाजी लेकर आते है और आधे सडक मे बे रोक टोक दुकाने लगाते है इतना ही नही ठेलिया वाले छोटे ब्यापारी भी सडक मे जगह जगह खडे हो जाते है वाहनो की बात करे तो कार पीकप आटो सहित बडे बडे ट्रक भी रोड मे ही खडे होकर और भी मुश्किल खडी कर रहे है जिससे आऐ दिन भीषण दुर्घटनाऐ हो चुकी है और हो भी रहे है लेकिन हैरानी की बात ऐ कि ना तो ब्यापारी समझने को तैय्यार है और नाही नगर पालिका इसे लेकर गंम्भीर है । नगर के लोगो का कहना है कि नगर पालिका अध्यक्ष सी यम ओ सहित क्षेत्रीय विधायक शरद कोल को एक सार्वजनिक बैठक बुलाकर इस बिषय पर गंम्भीर चर्चाऐ और निर्णय होनी चाहिए ? आटो स्टैण्ड, सब्जी दुकानो के लिए और बडे वाहन खडे करने के लिऐ समय से समय तक नो इन्ट्री के कडे नियम लागू होने चाहिऐ जिससे आम नागरिको के जानमाल की सुरक्षा हो सके । नगर के लोगो का कहना है कि परिषद का चुनाव हुऐ लःम्बा समय निकल चुका है लेकिन परिषद ने उक्त विषयो पर कोई कार्रवाई नही की सडको मे आवारा पशुओ का आतंक इस कदर हावी है कि जिसे चाहे जहा चाहे मौत के घाट उतार दे । परिषद के लचर ब्यवस्था की चौतरफा आलोचना हो रही ही आक्रोस बढ रहा है लेकिन किसी का इस पर ध्यान नही जा रहा है परिषद के चुने हुऐ पार्षदो पर आरोप लगाते हुऐ समाजसेवियो का कहना है कि इस बार चुने गए पार्षद किसी काम के नही है आज तक नगर की समस्याओ को लेकर अब तक एक भी पार्षद मुखर नही देखा सुना गया जिस कारण भी अनेक समस्याओ का सामना लोगो को करना पडता है । समाचार पत्र के माध्यम से लोगो ने यसडीयम नरेन्द्र सिह धुर्वे विधायक शरद कोल परिषद के अध्यक्ष श्रीकृष्ण गुप्ता राजन और सीयमओ अरुण कुमार श्रीवास्तव सहित थाना प्रभारी अरुण पाण्डेय से बैठकर जनहित मे कडे
निर्णय लेने की माग की है ।