कोठी भाजपा मंडल से ब्रजेश कुमार पाठक बन सकते हैं मंडल अध्यक्ष जल्द हो सकती हैं घोषणा

रिपोर्टर अखिल पाण्डेय
सूत्र
कोठी मंडल के युवा तथा भाजपा का कर्मठ तथा बहुचर्चित चेहरा ब्रजेश कुमार पाठक का मंडल अध्यक्ष बनना लगभग तय बनी सब की सहमति जल्द ही हो सकती है औपचारिकता पूरी
*ब्रजेश कुमार पाठक यह बात सुनते ही कोठी हनुमान मंदिर में जाकर अपने चहेतों के साथ आशीर्वाद प्राप्त किया और भाजपा को आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लिया*
ब्रजेश कुमार पाठक के चहेतों ने खूब खुशियां मनाई और झूमने लगे एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया और उनसे अच्छे कार्यकाल की उम्मीद की ओर भारतीय जनता पार्टी को हमेशा आगे की ओर ले जाने का कार्य करने की उम्मीद की है
ब्रजेश कुमार पाठक ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जो छोटे छोटे कार्यकर्ताओं के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चलती है और कौन से कार्यकर्ता को कब बड़ी जिम्मेदारी मिल जाए यह कोई नही जानता मुझे जो भी संगठन के द्वारा दायित्व सौंपा जाएगा मैं उसके लिए हमेशा तैयार रहूंगा