पाटीदार समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन 22 दिसम्बर को राऊ उमियाधाम में होगा।

रिपोर्ट राकेश पाटीदार ✍️
दबंग केसरी न्यूज़ देपालपुर मप्र
पाटीदार समाज का अ. भा. युवक युवती परिचय सम्मेलन *मिलन 2024* का आयोजन 22 दिसंबर को मध्य प्रदेश पाटीदार समाज संगठन जिला इंदौर द्वारा आगामी 22 दिसंबर को उमिया धाम परिसर रंगवासा राऊ इंदौर पर अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है
इंदौर जिला पाटीदार समाज संगठन के मीडिया प्रभारी गणेश भगवान पाटीदार कंप्यूटर ने बताया कि इंदौर जिला पाटीदार समाज संगठन की तीनों इकाई मुख्य संगठन, महिला संगठन, और सरदार पटेल युवा संगठन द्वारा पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी 22 दिसंबर रविवार को अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पंजीयन की अंतिम तारीख 5 दिसंबर 2024 है पाटीदार समाज के विवाह योग्य युवक युवती ₹1100 की पंजीयन राशि देकर परिचय सम्मेलन में शामिल होकर मिलन 2024 पत्रिका में अपना बायोडाटा प्रकाशित करवा सकते हैं परिचय सम्मेलन में मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात प्रांत के लगभग 5000 समाज बंधु शामिल होंगे परिचय सम्मेलन की तैयारीयो को लेकर इंदौर जिले के सभी पदाधिकारीयो और वरिष्ठ समाजसेवियों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें पूर्व प्रांत अध्यक्ष अनिल कुमार आर्य, पूर्व जिला अध्यक्ष कैलाश कोटवाल, वर्तमान अध्यक्ष बलराम सेठ पाटीदार, राधेश्याम बाबू जी, सदाशिव पटेल,विलीन पाटीदार, संतोष मुकाती, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष भारतीय बैन पाटीदार,प्रेमा पाटीदार, धनवंती पाटीदार, सुनील सौमात्रे , सुरेंद्र पाटीदार, चेतन मुकाती आदि ने विचार व्यक्त किये