नगर भटगांव में सतनाम शोभायात्रा में सामिल हुए पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत भटगांव टाईगर कुर्रे

रिपोर्ट विकास दुबे
भटगांव:-आज सतनामी समाज भटगांव के द्वारा 18 दिसंबर बाबा गुरु घासीदास जी के जयंती के शुभ अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया जिसमें पूरे नगर के मोहल्ले में शोभायात्रा निकाला गया सर्व समाज के द्वारा जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया जहां-जहां गए पुष्प वर्षा फल वितरण जल वितरण करके यात्रा को सम्मानित किया गया मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष झाड़ू राम चंद्रा एवं समस्त पदाधिकारी द्वारा बस स्टैंड में बाबा गुरु घासीदास के शोभायात्रा का स्वागत किया गया मुसलमान मोहल्ले के समस्त गणमान्य नागरिकों के द्वारा शोभायात्रा का स्वागत कर फल वितरण किया गया इसी तारतमय में हमारे नगर के प्रतिष्ठित डॉक्टर प्रकाश कुर्रे के द्वारा पूरे शोभायात्रा में शामिल हुए जनमानस के लिए भोजन का व्यवस्था किया गया साथ ही डॉक्टर विकाश कुर्रे के द्वारा प्रसाद के रूप में अपने गृह के पास लड्डू प्रसाद का वितरण किया गया वही समाज के विभिन्न जगहों पर पाला चढ़ाया गया जिसमे मुख्य जैत खम्भ में विक्रम कुर्रे विजय सोनवानी द्वारा बाबा गुरु घासीदास जी के प्रतीक जो समस्त समाज को सतनाम का संदेश देते हैं पाला चढ़ाया गया