राजेंद्र भूमिगत खदान में सब एरिया मैनेजर विनय कुमार सिंह द्वारा वाहन मालिकों से दबाव बनाकर करता है वसूली

जिला रिपोर्टर रईस खान
गत कुछ दिनों पूर्व में वाहन मालिक नारायण चौहान पिता रामचंद्र बसंतपुर दफाई अमलाई जिला अनूपपुर वाहन सबेरिया पोल ड्यूटी में लगी है उसे चलाने के एवज में कई बार वसूली कर चुका है ज्ञात होगी कुछ दिनों पूर्व में गाड़ी क्रमांक MP 65 ZA 6545 स्कॉर्पियो जो विनय सिंहा सब एरिया मैनेजर ने दो माह का बिल पास करने के ऐवज में ₹8000 लिया गया और और 29 हजार रुपए का चेक क्रमांक 814206 गिरवी के तौर पर रखवा के बिल पास किया गया जिसकी शिकायत फरियादी नारायण चौहान द्वारा दिनांक 24 10.2024 को खैरहा थाना जिला शहडोल लिखित शिकायत दी गई जिसका अभी तक किसी भी प्रकार का कोई कार्यवाही व समाधान नहीं निकला ज्ञात हो कि काफी दिनों से विनय कुमार सिन्हा सब एरिया मैनेजर राजेंद्रा भूमिगत खदान द्वारा वाहन चालकों व मालिकों के साथ बदसलुखी व वसूली कर के मौज कर रहा है फरियादी नारायण नारायण चौहान द्वारा बातचीत के दौरान हमें जानकारी दी गई कि मुझे राजेंद्र भूमिगत खदान के सब एरिया विनय सिंहा द्वारा आर्थिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया व कराया जा रहा है अगर मुझे कुछ होता है तो इसका पूरी जिम्मेदारी सवेरिया मैनेजर विनय कुमार सिन्हा की होगी मुझे रोज-रोज प्रताड़ित किया जा रहा है मेरे द्वारा अपने परिवार को मैं विस्तृत जानकारी दे दिया हूं और आगे अब मुझे कुछ भी होता है तो सब एरिया मैनेजर जिम्मेदार होंगे
*आगे यह देखना है कि महाप्रबंधक एस ई सी एल सोहागपुर एरिया की ओर से क्या कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है*
आगे सबेरिया मैनेजर की विस्तृत खुलासा करेंगे