पचोर में एसडीएम के नेतृत्व में हटाया अतिक्रमण

रिपोर्ट अखिलेश सक्सेना
राजगढ़ ब्यावरा एमपी जिले के पचोर नगर में सुजालपुर बोडा नरसिंहगढ़ मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द ही निजात मिल जाएगी सड़क चौड़ीकरण में बाधा बने अतिक्रमण को सोमवार सुबह से हटाने की कार्यवाही की गई मौके पर भारी पुलिस बल के साथ नगर पालिका एवं राजस्व विभाग द्वारा एसडीम रोहित बम्होरे के दिशा निर्देश में अतिक्रमण हटाया गया पचोर के मंडी गेट से लेकर सुजालपुर नेक तक और मंडी गेट से शिवालय तक 42 फीट सड़क बननी है सुबह 8:00 बजे से ही बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ एसडीएम रोहित बामोरे एसडीओपी अरविंद सिंह थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा और मुख्य नगर पालिका अधिकारी दीपक रानवें दो पोकलेन और दो जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाने की संयुक्त कार्रवाई की गई 3 घंटे में मंडी गेट से गांधी चौक तक के भावनाओं का सफाया कर दिया गया मुहिम शाम तक चली कुछ अतिक्रमण बाद में हटाया जाएगा पचोरमें पूर्व से प्रस्तावित 42 फीट की सड़क चौड़ीकरण को लेकर मुहिम चल रही है इसी क्रम में मंडी गेट के सामने सफीक खान के मकान का पट्टा खारिज होने के बाद 7 दिन का समय दिया गया था इस सड़क बनने से मंडी रोड पर लगने वाले जाम से नागरिक को निजात मिलेगी एसडीएम रोहित बम्हौरे ने कहा बिना किसी भेदभाव के आमजन की सुविधा की दृष्टि से जनहित में सड़क चौड़ीकरण को लेकर मुहिम चलाई गई है इसमें कोई बाधा सामने आएगी तो सामंजस्य से निपटारा किया जाएगा कुछ अलग जगह पर भी अतिक्रमण चिह्नित किया है जिन्हें बाद में हटाया जाएगा