बांग्लादेश मे हिंदुओ की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की यूबीटी शिवसेना नेता चंद्रमौलि मिश्रा

रिपोर्टर संतोष कुमार यदु
रायपुर दबंग केसरी : छत्तीसगढ शिवसेना द्वारा देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी से मांग किया गया है कि अभिलंब बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार ,हिंदुओं की माता बहनों से हो रहे बलात्कार ,हिंदुओं के धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ पर रोक लगवाने हेतु हस्तक्षेप करने का कष्ट करेंगे। शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने माननीय नरेंद्र मोदी से मांग किया है कि जब से यूनुस सरकार बांग्लादेश में सत्ता में आई है तब से निरंतर हिंदुओं के धर्मस्थलों को तोड़ा जा रहा है। हिंदुओं की माता बहनों से बलात्कार किया जा रहा है ।हिंदुओं के धार्मिक पूजा स्थलों को तोड़फोड़ किया जा रहा है। अभी वर्तमान में हद तो तब हो गई जब हिंदुओं के भगवान कृष्ण को मानने वाले इस्कॉन संस्था के अध्यक्ष चिन्मय प्रभु को गिरफ्तार कर लिया गया ।और उस गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हिंदुओं पर गोली चलाकर कई हिंदुओं की हत्या कर दी गई। उसके बाद हुए दंगे में हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है। हिंदुओं के धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है। बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है ।और अंतरराष्ट्रीय इस्कॉन संस्था पर प्रतिबंध लगाने हेतु यूनुस सरकार द्वारा फरमान जारी किया गया है। आखिर क्या कारण है कि अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं जो विश्व में कहीं पर भी कोई देश में कोई बात होती है तो मानव अधिकार का राग अलापने लगती है ।आज बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है तो सबका मुंह बंद है। शिवसेना (उद्धव ठाकरे ) देश के प्रधानमंत्री से मांग करती है कि बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति सुधारने और हिंदुओं की रक्षा हेतु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रयास करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा सुनिश्चित करें।