26 जनवरी को शत्रुंजय महातीर्थ में होगा गच्छाधिपति नित्यसेन सूरीजी की निश्रा में आत्मोद्धार – 8

रिपोर्टर मोहम्मद अय्युब शीशगर
*इंदौर/मेघनगर,* विश्व पूज्य दादा गुरुदेव प्रभु श्रीमद् विजय राजेंद्र सुरीश्वरजी महाराज साहब के सप्तम पट्टधर, पुण्य सम्राट गुरुदेव श्रीमद विजय जयंतसेन सुरीश्वरजी महाराज साहब के शिष्य गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद विजय नित्यसेन सुरीश्वरजी महाराज साहब के वरद हस्त से आगामी 26 जनवरी 2025 प्रसिद्ध जैन तीर्थ, शाश्वत शत्रुंजय महातीर्थ सिद्धवड में आत्मोद्धार – 8 का आयोजन त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ के नेतृत्व एवं तरुण परिषद के संचालन में पोष वदि 12 जनवरी 2025 को किया जा रहा है।
*सौधर्म बृहत्तपागच्छाधिपती श्रीमद् विजय नित्यसेनसूरीश्वरजी म.सा. के वरद हस्त से राजोहरण अंगीकार कर संयम ग्रहण करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए रजत कावड़िया ने बताया कि, इस आत्मोद्धार में बालमुमुक्षु ध्यानकुमार शैलेषभाई संघवी, बालमुमुक्षु निश्वाबेन अंकितभाई वोहेरा, बालमुमुक्षु ताश्वीबेन निकुंजभाई वोहेरा, मुमुक्षु खुशीबेन अतुलभाई मोरखिया, मुमुक्षु जुलीबेन सुरेशभाई मोरखिया शुभ मुहूर्त में श्री सौधर्म बृहत्तपागच्छाधिपती श्रीमद् विजय नित्यसेनसूरीश्वरजी म.सा. के वरद हस्त से राजोहरण अंगीकार कर संयम ग्रहण करेंगे। साथ ही कावड़िया ने बताया कि प्रथम आत्मोद्धार वर्ष 2017 में थराद में पुण्य सम्राट गुरुदेव श्रीमद विजय जयंतसेन सुरीश्वरजी महाराजा की निश्रा में हुआ था जिसमे 25 आत्माओं ने संयम ग्रहण किया था।
*पूज्य गच्छाधिपति की निश्रा में विराट 45 दिवसीय उपध्यान तप 15 दिसंबर से प्रारंभ होगा,*
शत्रुंजय में आयोजित इस आत्मोद्धार – 8 के आयोजन का लाभ थराद तीर्थ निवासी दोशी दिवालीबेन लल्लुभाई परिवार ने लिया है। इसी परिवार द्वारा पूज्य गच्छाधिपति की निश्रा में विराट 45 दिवसीय उपध्यान तप आयोजित किया जा रहा है, जो दिनांक 15 दिसंबर से प्रारंभ होगा, जिसकी माला 2 फरवरी 2025 को होगी।