स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत स्कूलों,कॉलेजों,आंगनबाड़ी केंद्रों के शौचालयों सहित सार्वजनिक सुलभ शौचालयों का निरीक्षण।

रिपोर्ट-नितिन पटैरिया।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के मद्देनजर मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश मेहतेले के निर्देशानुसार आज निकाय की स्वच्छता अभियान टीम ने अधिकारियों ने निकाय क्षेत्र में स्थित शिक्षा संस्थानों,स्कूलों, कॉलेजों,आंगनबाड़ी केंद्रों के शौचालयों सहित सार्वजनिक सुलभ शौचालयों का निरीक्षण किया,जहां जो भी आवश्यक कार्य कराने हैं,उनको सूचीबद्ध करते हुए आवश्यकता अनुसार व्यवस्था करने,सफाई,पुताई रंग रोगन करने के लिए चिन्हित किया गया है,साथ ही निरंतर मॉनिटरिंग करने हेतु टीम का गठन किया गया है…!!
जानकारी देते हुए स्वच्छता अभियान के नोडल अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के लिए तैयारियों का दौर जारी है,जिसके अंतर्गत अनेकों स्वच्छता कार्यक्रम निरंतर कराए जा रहे हैं,हम मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निर्देशन में विधिवत रूप से हर एक विषय पर योजनाबद्ध तरीके से कार्यों को पूर्ण कराने का प्रयास कर रहे हैं,एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के कार्यक्रम भी संचालित कर रहे हैं,समग्र स्वच्छता के लिए संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए निरंतर मॉनिटरिंग भी की जा रही है,हमारी टीम द्वारा निकाय क्षेत्र के वार्डों,मुख्य बाजारों,मार्गों सहित सार्वजनिक स्थलों, स्मारकों,पार्कों चौराहों की भी सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है,घर घर से कचरा संग्रहण की प्रक्रिया को भी नि:अवरोध संचालित किया जा रहा है,नगर में मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए आवश्यक कीटनाशकों,दवाओं के छिड़काव सहित फॉगिंग मशीन द्वारा दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है,संपूर्ण निकाय क्षेत्र में इसका छिड़काव सुनिश्चित किया गया है, अतः उक्त कार्य को शीघ्रता से करने के लिए संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है…!!