सागर विश्वविद्यालय के छात्रों ने पर्यावरण को लेकर की एक अच्छी पहल ।

रिपोर्ट जितेंद्र तिवारी
विद्यालय के आसपास खुली चाय नाश्ते की दुकान पर डिस्पोजल प्लास्टिक उपयोग न करने की सभी से अपील की साथ ही दुकानदारों को किसी प्रकार की आ सुविधा न हो इसीलिए अपने खर्चे से कांच के गिलास सामग्री वितरण की साथ ही पानी की सुविधा। सागर विश्वविद्यालय के छात्रों ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए शहर वासियों से अपील की है इन हानिकारक चीजों का उपयोग कम से कम करें और स्वस्थ रहें आयुष मिश्रा और सभी मित्र मंडली सागर